Aisi Lagi Lagan Anup Jalota Bhajan Lyrics In Hindi by jivandarshan

ऐसी लागी लगन मीरा हो…. (Aisi lagi lagan Anup jalota bhajan lyrics in Hindi)

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥ 

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,

है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे। 

बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में,

मुख है वोजो हरीनाम का सुमिरन किया करे॥ 

हीरेमोती से नहीं शोभा है हाथकी। 

है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे॥ 

मर के भी अमरनाम है उस जीवका जग में। 

प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे॥ 

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥ 

महलों में पली बन के जोगन चली।  

मीरा रानी दीवानी कहाने लगी॥ 

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन। 

वो तो गली गली गली  हरी गुण गाने लगी॥ 

कोई रोके नहीं कोई टोके नही 

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी। 

बैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंग 

मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी। 

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥ 

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन। 

राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया, 

मीरा सागर में सरिता समाने लगी। 

दुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहे, 

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी। 

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥ 

जिस भजन में राम का नाम ना हो (jis bhajan me Ram ka naam Lyrics hindi)

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन। 

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥ 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.