Dukho ke ant ka upay in hindi by jivandarshan

दुःखों का अंत कैसे हो सकता है सरल उपाय (Dukho ke ant ka upay in hindi)

Dukho ke ant ka upay in hindi- हम जब भी किसी चीज़ को पाना चाहते है वो हमसे और दुर होती ही रहती है….में दावे के साथ कह सकता हूं ऐसा सबके साथ होता होगा…उस वजह से हम अत्यधिक तनाव में आ जाते है…

मानों उस एक चीज़ नहीं मिलने के कारण हमारा सब कुछ खत्म हो गया हो और हमारे दिमाग में बस उसी चीज़ का या उसी बात का खयाल रह जाता है….

पर दोस्तों क्या हम एक बात या एक चीज़ जो हमें नहीं मिल रही उस वजह से अपना सुख चेन त्याग दे ऐसा तो नहीं हो सकता ना…

मैं जो बात आपसे शेयर कर रहा हूं उसे समझने की कोशिश करना…

कभी भी दुःखी हो तो चिंता ना करे..सुबह का इंतजार करे

एक उदाहरण देता हूं माना कि हमें मोबाइल फोन खरीदना है और हमारे पास उतने पैसे नहीं है हम अगर उसे नहीं खरीद पा रहे है तो रात-दिन हमें उसका खयाल आता रहेगा…और हम दुःखी हो जायेगें

एक उदाहरण और देता हूं माना कि किसी की शादी नही होहो रही है और वो सब मामले में सही है परन्तु उसका विवाह नहीं हो पा रहा है…

मैं बस आपको समझाने के लिए ये उदाहरण दे रहा हूं कि किस प्रकार की समस्याएं होती है जिनकों चाहकर भी हम उसका समाधान नहीं ढुंढ पाते है…..

Dukho ke ant ka upay in hindi

आज में आपको बताउंगा कि ऐसी समस्याओं के लिए ऐसा क्या समाधान करे कि आपके दुःखो का अंत हो सके….

तो इसका एक ही उपाय है समय सीमा

मतलब आपको अपने किसी भी काम में आने वाली समस्या की समय सीमा तय करके उसे बढ़ाना होगा…

मैं ऐसा नहीं कह रहा कि ऐसऐसा करने से आपका दुःख खत्म हो जाएगा पर कहीं हद तक उसमें राहत मिल जाएगी आपको….

बहुत सी बार कुछ बांतो का बस हमारे हाथो में नही होता उस पर बसबस केवल परमात्मा का चलता है और जिन बांतो पर परमात्मा का बस चलता है उसे हमें परमात्मा पर ही छोड़ देना चाहिए…

दोस्तों में ये बात भी जानता हूं कि समय सीमा ज्यादा करने से कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा पर में ये दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर आपने मेरी बात को सही समझा है तो बहुत ज्यादा फर्क आपके जीवन पर पड़ सकता है….

Jivandarshan Logo

Related Posts

2 thoughts on “दुःखों का अंत कैसे हो सकता है सरल उपाय (Dukho ke ant ka upay in hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.