think different in hindi

भीड़ से हटकर कुछ नया कैसे सोचे (think different in hindi

think different in hindi-दोस्तों क्या आप जानते है कि दुनिया से हटकर सोचना बहुत आसान है पर आप वो कभी नहीं कर पाते है उसके बहुत से कारण है…

जो लोग लोगो से कुछ अलग सोच रखते है वे हमेशा आगे बढ़ते है…

चाहे उन्हें आगे बढ़ने में बहुत सी तकलीफो का सामना करना पड़ता है पर वो आगे जरूर बढ़ते है…

दोस्तों में आज आपको जो उदाहरण दुंगा वो आपके आस-पास ही होगा….

आप जहां कहीं भी काम करते है या आप शिक्षा ले रहे है या आप business कर रहे है जो कुछ भी कार्य कर रहे हो…

अपने आस-पास या अपने से बड़े व्यक्ति को जरूर देखो उसे observe करो..

आप देखेंगे की उसमें कुछ ना कुछ अलग है जिससे वो आपसे ज्यादा आगे है चाहे वो आपका बॉस क्यों ना हो आप पायेंगे कि उसमें कुछ ना कुछ अलग तो जरूर है…..

यातो वो ज्यादा hard worker होगा या उसका हर decision आपको सोच में डाल देता होगा कि यार मैंने तो ये सोचा ही नहीं…

बहुत सी बार आपके दिमाग में ये बात आई होगीं कि यार ये तो मेरे दिमाग में आया ही नहीं….

दोस्तों दुनियां से हटकर सोचने के लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है…

उसके लिए आपको सतत प्रयास भी करने होंगे जैसा की मैंने आपको मेरी इससे पहले की पोस्ट में बताया था (stop killing time)…

think different in hindi

हमें अपने समय का सदुपयोग करके कैसे आगे बढ़ा जा सकता है… अगर आप कुछ अलग सोचना चाहते है तो अलग करिये….

एक उदाहरण देता हूं….. अभी आप जो कुछ भी काम कर रहे है उस काम में कुछ ना कुछ नवीनता लाइये…..

अगर आप business कर रहे है… और अगर आपके पास ग्राहक नहीं आ रहे तो बैठे-बैठे मच्छर मत मारिये ना ही दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाइये….

आप कुछ ऐसा सोचे की आप ग्राहक को अपने पास कैसे बुला सकते है…..आप कुछ भी ऐसा करिये जिससे ग्राहक आपकी दुकान पर जरूर आए….

उसके लिए आपके पास भी ऐसा कुछ ना कुछ खास रखना होगा जो दुसरी दुकानों में नहीं है….आपको कुछ ना कुछ अलग करना ही होगा…

बड़ी-बड़ी इमारतों से नहीं , घर के सदस्यों से बनता है घर।Family in hindi

वैसे आजकल आपने देखा होगा marketing के कई तरीके इस्तेमाल किये जाते है जिससे वो काफी famous भी हो जाते है उनका business जबरदस्त चलता है…..

दोस्तों मेरा ये example बिजनेस के लिए हीं नहीं है हर किसी क्षेत्र के लिए है…. आप एक बार ऐसा करके देखिए…आपकोआपको सफलता जरूर मिलेगी.

जीवन दर्शन को पढ़ने के लिए आपका सादर धन्यवाद…आप इसे सभी सोशियस माध्यम पर शेयर कर सकते है….

जीवन दर्शन को सब्सक्राइब करे….पोस्ट पढ़कर नीचे कमेंट बोक्स में कमेंट जरूर करे….
धन्यवाद
सुदर्शन रावल

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.