खुद की गलतियों से कैसे सीखे (3 mistakes of my life in hindi )

गलतियों से सिखना बहुत आवश्यक(3 mistakes of my life in hindi)

दोस्तों आज बहुत दिनों बाद में आपके लिए एक नया पोइंट लाया हूँ..दोस्तों हर कोई अपनी लाइफ में गलतियाँ जरूर करता होगा…और गलतियाँ करने के बाद पछतावा तो जरुर होता होगा…पर आपने कभी ये गौर किया कि ऐसा क्यों होता है…3 mistakes of my life in hindi

हम गलतियाँ क्यों करते है, और ये mistakes  होने की वजह क्या है… 

तो आज में आपको बताउंगा कि गलतियों से कैसे बचा जाए….दोस्तों सबसे पहले तो गलतियों को स्वीकार करना सीखों…असल में हम अपने अहंकार के कारण गलतियों को स्वीकार नहीं करते है जिससे हमे परेशानियों का सामना करना पड़ता है….

अपनी सोच के आधार पर कभी भी हर बार अपनी गलती स्वीकार ना करे….हमसे जो गलती हुई है उसे अपने मन में स्वीकार करे कि….. हाँ मुझसे से ये गलती हुई है…

जिसे अब मुझे ध्यान रखना है….उसके बाद उस गलती के बारे में बार-बार सोंचे की ये गलती क्यों हुई मुझसे…..

दोस्तों जब आपको ये पता चल गया कि इस गलती के होने की वजह क्या है…. तो आप वह गलती कभी भी दुबारा नहीं करेंगे….

दोस्तों मेरा एक अजीज़ दोस्तों है वो बहुत ही होशियार था पर दुनियां के सामने हर बार वो कोई ना कोई गलती कर ही लेता था जिससे उसे वो सम्मान नहीं मिल पाता था जिससे वो बहुत दुखी रहता था….

जैसे मेरी उससे दोस्तीं हुई वो धीरे-धीरे अपनी बाते मुझसे शेयर करने लगा ओर अनजाने में ही उसे में कोई ना कोई राय दे देता था….

गलतियों से कैसे सीखे

पर पता नहीं उसको मेरी बाते बहुत सही ओर सटीक लगती थी….. उसे मेरी बातों को लागु करने में थोड़ी दिक्कत जरुर आती पर वो कर लेता था…

ऐसे ही टाइम बितता गया ओर उसमें बहुत से बदलाव आने लगे…उससे जो कोई भी गलती होती वो उस पर गौर करता सोचता ओर उस गलती कि वजह जानकर मुझसे उसका सोल्यूशन मांगता…

धीरे-धीरे उसमें बहुत ज्यादा चेंज आने लगे जो मुझे भी साफ-साफ दिखे…ओर जो लोग पहले उसकी मज़ाक बनाते थे…वे भी उसका आदर करने लगे….तो मैंने उसे पुछा की यार तुझमें तो बहुत चेंज आ गया ये सब कैसे हुआ…

साल भर में तो तेरा बात करने का तरीका तक चेंज हो गया ये कैसे हुआ तो वो हँसा ओर उसने मेरी ओर इशारा करते हुए बोला की आपकी वजह से में चेंज हुआ….

असफल लोगों की 10 सबसे बड़ी गलतियां,जिसके कारण नहीं हो पाते सक्सेस

एक बार तो में नहीं समझ पाया फिर उसने मुझे सारी बात बताई कि कैसे वो अपनी mistakes पर अध्ययन करके….गलतियों होने के कारण ढुंढ कर मुझसे सोल्यूशन मांगा करता था…..ओर मेंरे सोल्यूशन को फोलो करने लगा…जिसके उसकी लाइफ चेंज हो गई…

दोस्तों ये उदाहरण देने का मेरा मकसद मेरी खुद की तारीफ नहीं है…ओर ना ही उसकी ज़िन्दगी में मेरे कारण कोई बदलाव आया….वो बदलाव उसकी ही वजह से आया है…

क्योंकि उसने सबसे पहले अपनी गलतियों को जाना फिर उसका सोल्यूशन निकाला,सोल्यूशन निकालते ही उसका काम हो गया था

मेरी वजह से तो उसे आत्मविश्वास मिला कि अब वो गलती कभी भी दुबारा नहीं करेगा…

धन्यवाद दोस्तों इसी तरह जीवनदर्शन को पढ़ते रहे ओर सब्सक्राइब जरूर करे ओर जीवन दर्शन सभी सोशियल साइट्स पर उपलब्ध है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे…..

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.