Many time parents are wrong in hindi

मां-बाप गलत होते है बच्चे नहीं (Many time parents are wrong in hindi)

Many time parents are wrong in hindi

Many time parents are wrong in hindi-दोस्तों कभी कोई भी बच्चा अगर गलत काम करता है तो दुनियां उससे मुंह मोड़ लेती है…..साथ ही उस बच्चे के मां-बाप भी अपने बच्चे को ही उसकी गलती की वजह से कोसते रहते है….

पर असल में दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है….असल में बच्चों के मां-बाप ही गलत होते है….

दोस्तों मेरी इस बात से आप ज़रा भी चौंकना मत…..और मेरी बातों को समझने की कोशिश करना और सकारात्मक लेना….

शायद मेरी ये बात बहुत से लोगो को के लिए फायदेमंद साबित होगी….

दोस्तों आज कल के मां-बाप नयी सोच की वजह से और व्यस्तता के कारण अपने बच्चों का ध्यान नहीं दे पा रहे….

आप अपने बच्चो पर हर समय ध्यान नहीं दे पाते

साथ ही बच्चों को कुछ ज्यादा ही छुट दे रखते है…पर दोस्तों मैं ऐसा नहीं कहता कि छुट देना गलत है पर आपको ये पता होना चाहिए कि आपका बच्चा कहां जा रहा है किससे मिल रहा है क्यों जा रहा है….और क्यों मिल रहा है….

आजकल मैंट्रो सीटी में तो पता नहीं दोस्ती-दोस्ती करके लोग कुछ भी कर जाते है….पता नहीं कि दोस्ती को लोग सही क्यों मानते है…

पॉजिटिव सोचो,ऐसा सभी लोग कहते है पर (benefits of positive thinking in hindi)

दोस्तों में आपको बता दूं तो आजकल के बच्चे अपने मां-बाप की आँखों में धुल झोकते है…..और इसके गुनहगार माँ-बाप खुद है….

दोस्तों में आपको बता दूं कि अगर आपके घर में आपका लड़का खाना खाने के बाद ऐसा कहता है कि वो धुम के आ रहा है या अपने दोस्तों के पास जा रहा है तो आप ये मान ले कि वो गलत है उसे कोई ना कोई एडीकशन है….

दोस्तों अगर आप ये चाहते है कि ऐसा ना हो तो एक दिन आप खुद अपने बच्चे के साथ जाए और ऐसा बोले कि चल बेटा में भी तेरे साथ घुमने आता हूं मैं भी तेरे दोस्तों से मिलुंगा….आप ऐसा करके देखो रिज़ल्ट आपको मिल जाएगा….

दोस्तों आप अगर मां-बाप है तो आपका फर्ज है कि आप अपने बच्चों के साथ दोस्तों जैसा ही व्यवहार रखों….

साथ ही अगर लड़कियों की बात है तो अगर आपकी लड़की बोलती है कि मै अपनी फ्रेड़ के यहां जाकर पढ़ाई करूंगी और वहीं रहुंगी….या वो कहे की हम सभी फ्रेड्स साथ में पार्टी कर रहे है तो वो भी गलत है….

दोस्तों हर बार ऐसा नहीं होता कि आपके बच्चे गलत हो….मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहता कि आपके बच्चे गलत ही करने जा रहे है….

पर दोस्तों बच्चों का दिमाग बहुत कोमल होता है उन पर उनकें दोस्तों का उनकें व्यवहार का अनजाने में बहुत बुरा असर पढ़ता है…..वो अच्छा भी हो सकता है वो बुरा भी हो सकता है……

चाहे वो कितने भी सही क्यों ना हो….वो गलत होते जाते है और जैसे-जैसे दुनियां कि विचारधारा का उन पर असर होता है…वो बदलते जाते है….

असल में वो गलत नहीं होते पर उन पर जो प्रभाव पड़ता है वो उनके लिए बहुत हद तक सहीं और बहुत हद तक गलत साबित होता है…..

दोस्तों बहुत सी बार माता-पिता बच्चों से उतना प्यार नहीं करते ना ही उनके साथ वक्त बिताते है….जिस वजह से उनकों किसी के साथ की जरूरत होती है….उनकों प्यार की जरूरत होती है….

और वे अनजाने मैं किसी से बहुत अट्रेक्ट हो जाते है और उसे अपना समझने लगते है….

दोस्तों हम बहुत सी बार ऐसा मानते है कि कुछ गलत नहीं हो रहा…माँ-बाप को ऐसा ही लगता है कि सबकुछ सही है पर ऐसा नहीं है दोस्तों माँ-बाप असल में बहुत सी जगह गलत होते है फिर उनकों उसका परिणाम भी भोगना होता है…….

दोस्तों मेरा सभी माता-पिता से यही कहना है कि अपने बच्चों को अपना दोस्त समझे,उन्हें ज्यादा से ज्यादा वक्त दे….जिससे आपका और आपके बच्चे का भविष्य उज्जवल रहे……

दोस्तों ये मेरी विचारधारा है………….

Related Posts

2 thoughts on “मां-बाप गलत होते है बच्चे नहीं (Many time parents are wrong in hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.