Stephen Hawking life in hindi

Stephen Hawking life in hindi-लोग आपसे हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे..?

Stephen Hawking life in hindi-स्टीफन हॉकिंग आधुनिक दौर के सबसे प्रसिद्द वैज्ञानिकों में से एक रहे. विकलांग होने के बावजूद उन्होंने अन्तरिक्ष के कुछ ऐसे रहस्यों से पर्दा उठाया है जिस पर दुनिया आश्चर्य करती है.

उनकी किताब ए ब्रीफ हिस्टरी ऑफ टाइम अपने तरह की सबसे फेमस बुक्स में गिनी जाती है. उनके शरीर का 94 प्रतिशत काम नहीं करता था

लेकिन बाकी के 6 प्रतिशत हिस्से से उन्होंने अपने जीवन को 100 फीसदी सार्थक कर दिखाया. सदी के इकलौते ऐसे इन्सान जिनकी बातों और तर्क को काट पाना आने वाले समय में किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.

आइए जानते हैं उन्हीं के कुछ विचार जो न केवल आपको ऊर्जा देंगे बल्कि जीवन में आगे बढ़ने का हौसला भी देंगे….

• ऊपर सितारों की तरफ देखो अपने पैरों के नीचे नहीं. जो देखते हो उसका मतलब जानने की कोशिश करो और आश्चर्य करो की क्या है जो ब्रह्माण्ड का अस्तित्व बनाए हुए है. उत्सुक रहो.

• चाहे ज़िन्दगी जितनी भी कठिन लगे आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं.Stephen Hawking life in hindi

• मैंने देखा है वो लोग भी जो ये कहते हैं कि सब कुछ पहले से तय है और हम उसे बदलने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते वे भी सड़क पार करने से पहले देखते हैं.

• बुद्धिमत्ता बदलाव के अनुरूप ढलने की क्षमता है.

• विज्ञान केवल तर्क का अनुयायी नहीं है, बल्कि रोमांस और जूनून का भी.

यदि आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करते हैं तो लोगों के पास आपके लिए समय नहीं रहेगा.Stephen Hawking life in hindi

• अन्य विकलांग लोगों के लिए मेरी सलाह होगी उन चीजों पर ध्यान दें जिन्हे अच्छी तरह से करने से आपकी विकलांगता नहीं रोकती और उन चीजों के लिए अफसोस नहीं करें जिन्हें करने में ये बाधा डालती है. आत्मा और शरीर दोनों से विकलांग न बनें.

• अतीत, भविष्य की तरह ही अनिश्चित है और केवल सम्भावनों के एक स्पेक्ट्रम के रूप में मौजूद है.

• हम अपने लालच और मूर्खता के कारण खुद को नष्ट करने के खतरे में हैं. हम इस छोटे, तेजी से प्रदूषित हो रहे और भीड़ से भरे ग्रह पर अपनी और अंदर की तरफ देखते नहीं रह सकते.

• जिंदगी दुखद होगी अगर ये अजीब ना हो.

• जब किसी की उम्मीद एकदम खत्म हो जाती है, तब वो सचमुच हर उस चीज की महत्ता समझ पाता है जो उसके पास है.

• मैं बस एक बच्चा हूं जो कभी बड़ा नहीं हुआ. मैं अभी भी ये ‘कैसे’ और ‘क्यों’ वाले सवाल पूछता रहता हूं. कभी-कभार मुझे जवाब मिल जाता है.

• काम आपको अर्थ और उद्देश्य देता है और इसके बिना जीवन अधूरा है.

• मेरे पास इतना कुछ है जो मैं करना चाहता हूँ. मुझे समय बर्वाद करने से नफरत है.

• कुछ भी नहीं जो हमेशा नहीं रह सकता.

• मेरा लक्ष्य स्पष्ट है. ये ब्रह्माण्ड को पूरी तरह समझना है, ये जैसा है वैसा क्यों है और आखिर इसके अस्तित्व का कारण क्या है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.