Lal kitab ke totke in hindi- ज्योतिष विद्या प्राचीन है तथा ज्योतिष के फलित भाग द्वारा ज्योतिष के फलित भाग द्वारा भूत, भविष्य एवं वर्तमान बताया जाता है ।
जब व्यक्ति परेशानियों से घिरा हुआ होता है तो उन परेशानियों के निराकरण के लिए व्यक्ति ज्योतिषी के पास जाता है ।
ज्योतिषी कुण्ड़ली का विश्लेषण कर,दशा तथा गोचर का अध्ययन कर जो ग्रह खराब फल दे रहे होते है उनकीं शांति का उपाय बताता है ।
ग्रह शांति के उपाय पुजा-पाठ या टोटके कुछ भी हो सकते है । वर्तमान में लाल किताब के उपाय ज्यादा प्रचलित है तथा वे अचूक फल देते है तथा
Lal kitab ke totke in hindi
मैंने अनुभव किया कि उन उपायों को करने से चमत्कारिक प्रभाव उत्पन्न होते है तथा व्यक्ति की परेशानियां कम हो जाती है और वो राहत महसुस करता है ।
यो टोटके या उपाय हमारी मानसिकता पर प्रभाव डालते है तथा इन उपायों को करने वाले को लाभ प्राप्त होता है ।
1.मेष(ARIES) राशिफल एवं उसके सुख-समृद्धि के उपाय :-
भारतीय ज्योतिष से बनी कुंडली
इन उपायों को श्रृद्धा से करना चाहिए ।
भारतीय ज्योतिष से बनी कुण्डली में राशि के अंक मिटा दे तथा पहले घर मे मेष राशि का अंक 1 लिखकर क्रमश: बारह भावो मे 1 से 12 राशि अंक लिख ले तो यह लाल किताब की कुण्डली बन जाएगी ।
अर्थात लग्न मे मेष राशि को स्थायी जन्म कुण्डली में 12 भाव स्थायी मान लिए गए है।
लाल किताब की कुंडली