panchavati tree importance in hindi- पीपल, बेल, वट, आंवला व अशोक ये पांचो वृक्ष पंचवटी कहे गये हैं। इनकी स्थापना पांच दिशाऒं में करनी चाहिए।
पीपल पूर्व दिशा में, बेल उत्तर दिशा में, वट (बरगद) पश्चिम दिशा में, आंवला दक्षिण दिशा , आग्नेय कोण में अशोक की तपस्या के लिए स्थापना करनी चाहिए ।
पांच वर्षों के पश्चात चार हाथ की सुन्दर वेदी की स्थापना बीच मॆं करनी चाहिए । यह अनन्त फलों कॊ देने वाली व तपस्या का फल देने प्रदान करने वाली है।
पंचवटी का महत्व -panchavati tree importance in hindi
1 औषधीय महत्व:-
इन पांच वृक्षों में अद्वितीय औषधीय गुण है । आंवला विटामिन “c” का सबसे समृद्ध स्त्रोत है… एवं शरीर को रोग प्रतिरोधी बनाने की महौषधि है।
बरगद का दूध बहुत बलदायी होता है। इसके प्रतिदिन प्रयोग से शरीर का कायाकल्प हो जाता है। पीपल रक्त विकार दूर करने वाला वेदनाशामक एवं शोथहर होता है।
बेल पेट सम्बन्धी बीमारियों का अचूक औषधि है तो अशोक स्त्री विकारों को दूर करने वाला औषधीय वृक्ष है।
इस वृक्ष समुह में फलों के पकने का समय इस प्रकार निर्धारित है कि किसी न किसी वृक्ष पर वर्ष भर फल विधमान रहता है। जो मौसमी रोगों के निदान हेतु सरलता से उपलब्ध होता है।
गर्मी में जब पाचन सम्बन्धी विकारों की प्रबलता होती है तो बेल है।
वर्षाकाल में चर्म रोगों की अधिकता एवं रक्त विकारों में अशॊक परिपक्व होता है। शीत ऋतु में शरीर के ताप एवं उर्जा की आवश्यकता को आंवला पूरा करता है
2 धार्मिक महत्व:-
बेल पर भगवान शंकर का निवास माना गया है तो पीपल पर विष्णु एवं वट वृक्ष पर ब्रह्मा का।
इस प्रकार प्रमुख त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश का पंचवटी में निवास है एवं एक ही स्थल पर तीनो के पूजन का लाभ मिलता है।
3 जैव विविधता संरक्षण:-
पंचवटी में निरन्तर फल उपलब्ध होने से पक्षियों एवं अन्य जीव जन्तुऒं के लिए सदैव भोजन उपलब्ध रहता है
एवं वे इस पर स्थाई निवास करते हैं।
पीपल व बरगद कोमल काष्टीय वृक्ष है जो पक्षियॊं के घोसला बनाने के उपयुक्त है ।
हमें संकल्प लेना चाहिये कि अपने जीवनकाल में एक पंचवटी स्थापित ज़रूर करे और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को प्रेरित करे ।
इस वर्ष राजस्थान में गर्मा ने १२५ वर्षों का रिकोर्ड तोड़ दिया , तापमान 52 डिग्री हो चुका है ।
अभी भी नहीं संभले तो फिर बहुत देर हो जायेगी और पृथ्वी को आग का गोला बनते देर नहीं लगेगी ।
तो आपसे अपील है कि आज से अभी से शुभ कार्य की शुरूवात करे
4 पर्यावरणीय महत्व:-
बरगद शीतल छाया प्रदान करने वाला एक विशाल वृक्ष है। गर्मी के दिनों में अपरान्ह में जब सुर्य की प्रचन्ड किरणें असह्य गर्मी प्रदान करता हैं
एवं तेज लू चलता है तो पंचवटी में पश्चिम के तरफ़ स्थित वट वृक्ष सघन छाया उत्पन्न कर पंचवटी को ठंडा करता है।
पीपल प्रदुषण शोषण करने वाला एवं प्राण वायु उत्पन्न करन वाला सर्वोतम वृक्ष है
अशोक सदाबहार वृक्ष है यह कभी पर्ण रहित नहीं रहता एवं सदॆव छाया प्रदान करत है।
बेल की पत्तियों, काष्ठ एवं फल में तेल ग्रन्थियां होती है जो वातावरण को सुगन्धित रखती हैं।
पछुआ एवं पुरुवा दोनों की तेज हवाऒं से वातावरण में धूल की मात्रा बढती है
जिसकॊ पुर्व व पश्चिम में स्थित पीपल व बरगद के विशाल पेड अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध रखते हैं।
वैद्य रवीन्द्र गौतम मो. 9414752038
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी
आयुर्वेद – विभाग ,राजस्थान – सरकार