buying a plot in hindi

प्लॉट खरीदने से पहले करे ये उपाय।buying a plot in hindi

buying a plot in hindi-कई प्लॉट ऐसे होते है, जो उस पर बने मकान में रहने वाले लोगों की प्राणशक्ति को खींचते है जिससे व्यक्ति बीमार एवं आर्थिक परेशानियों से घिर जाता है अत: प्लॉट खरीदने से पहले वास्तु विशेषज्ञ की सलाह ले।

जो प्लॉट आपको लेना है वहाँ जाकर शांतचित्त खड़े रहे तथा अपनी आँखों को बंद कर सामान्य सॉस ले। अपने मनोभावो एवं शरीर को होने वाली तरंगों को महसुस करे। यदि मन में आपको प्रसन्नता या आनंद अनुभव होता है तो वह प्लॉट श्रेष्ठ है तथा आपके अनुकुल है ऐसा माने।

जिस प्लॉट को आप लेना चाहते हो उसके आस-पास देखे यदि कोई टुटा-फुटा मकान, कब्रिस्तान या शमशान घाट आस-पास न हो इस बात की पुष्टि कर ले।

buying a plot in hindi

प्लॉट के मध्य 1.5 फीट लम्बा,1.5 फीट चौड़ा तथा 1.5 फीट गहरा गड्ढा खोदे फिर फिर जो मिट्टी बाहर निकली है उसे गड्ढे में वापस भर दे यदि मिट्टी वापस गड्ढे में डालने पर गड्ढा पुरा नहीं भरे

अर्थात थोड़ा खाली रह जाय तो आपको उस ज़मीन को नहीं लेना चाहिए क्योंकि यदि आपने ऐसी ज़मीन खरीदी तो वह आपकी प्राणशक्ति का शोषण करेगी तथा गरीबी व मानसिक कष्ट देगी।

यदि मिट्टी वापस ड़ालने पर गड्ढा पुरा भर जाय तथा मिट्टी शेष नहीं रहे तो ऐसा प्लॉट न शुभ है न अशुभ ऐसा मानना चाहिए। तथा यदि मिट्टी बच जाय तो ऐसा प्लॉट खरीदना आपके लिए शुभ होगा

तथा ऐसा प्लॉट आपको अच्छा स्वास्थ्य व धन समृद्धि देगा ऐसा मानना चाहिए।buying a plot in hindi

प्लॉट में लगी हुई झाड़ियों को उखाड़ने का प्रयास करे यदि झाड़ियां खींचने पर उखड़ जाए तो माने की वह प्लॉट अच्छा नहीं है।

यदि थोड़े प्रयत्न करने पर झाड़ी उखड़ जाए तो माने की वह प्लॉट न शुभ है न ही अशुभ। बहुत प्रयास करने पर झाड़ी उखड़े नहीं तथा पौधा बीच में से टुट जाय तथा जड़े भूमि में ही रह जाय वह प्लॉट शुभ माना जाता है।

जिस प्लॉट पर तुलसी का पौधा उगा हुआ हो उस प्लॉट को शुभ माना जाता है। अपने प्लॉट के दोनो ओर देखे यदि वे प्लॉट बड़े हो तथा आपका प्लॉट बीच में छोटा हो तो उस प्लॉट को नहीं खरीदे।

वास्तु दोष दूर करने के आसान उपाय (Vastu shashtra in hindi) भाग – 1

आपके आस-पास बड़े मकान बनेंगे तथा आपका मकान छोटा बनेगा इसके कारण आपको निरन्तर दुख व गरीबी प्राप्त होगी ऐसा माने।

प्लॉट के ऊपर की थोड़ी सी मिट्टी को हटाकर अंदर की मिट्टी को सुंगे मिट्टी में भीनी-भीनी सुगंध आयेगी। तथा जीभ पर रखकर मिट्टी को चखे यदि मिट्टी में कुछ मिठास हो तो ऐसा प्लॉट बुद्धिजीवियों के लिए ठीक होता है।

यदि मिट्टी में खटास है तो ऐसा प्लॉट व्यापारियों के लिए अच्छा रहता है।

सूर्यास्त होने से पहले 1.5 फीट लम्बा,1.5 फीट चौड़ा तथा 1.5 फीट गहरा गड्ढा प्लॉट में खोदे तथा पुरा पानी भर दे। दुसरे दिन प्रात: आकर देखे।

गड़ढे में पानी बड़ा ही कम है तो वह प्लॉट श्रेष्ठ है पानी गड्ढे में आधा हो जाय तो प्लॉट सम है ऐसा माने तथा पुरा पानी सुख जाय तथा गड्ढे में दरारे दिखे तो ऐसा प्लॉट अच्छा नहीं है ऐसा माने।

जब आप गड्ढे में पानी भरते है तब पानी यदि स्थिर रहे या घड़ी की दिशा के विपरीत घुमता है तो ऐसा प्लॉट न ले क्योंकि वह प्लॉट आपको नुकसान ही पहुंचायेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.