kaise kare apne ego ko khatm-eliminate ego in hindi
eliminate ego in hindi-दोस्तों आज बहुत दिनों बाद में आपके लिए लिख रहा हूं…बहुत दिनो से जीवनदर्शन पर कोई पोस्ट नहीं आ सकी उसके लिए माफी चाहता हूं.. दोस्तों आज मै जो पोइंट लाया हूं वो कुछ अलग है….eliminate ego in hindi
दोस्तों अहंकार के बारे में आपने बहुत सी बाते सुनी होंगी कि अहंकार नहीं करना चाहिए…साथ ही ये भी सुना होगा बिना अहंकार को खत्म किए आप परमात्मा प्राप्ति नहीं कर सकते…..
पर दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि इन बातो के अलावा भी अहंकार करने से बहुत सी हानियां होती है…अहंकार रखने से हम अपने आप को भुल से जाते है…
साथ ही हमारी काबिलियत और हमारे स्वभाव में बहुत से चेंजेंस आ जाते है जिसके बारे में हमे बिलकुल भी ध्यान नहीं रहता ओर
लोगो की नज़र में हमारी इमेज खराब होने लगती है हो सकता है कि लोग तुम्हारी प्रतिष्ठा के कारण आपके सामने कुछ नहीं बोलेंगे पर दिल से वो आपका साथ नहीं देंगे….
कैसे करे अपने अहंकार को खत्म-eliminate ego in hindi
दोस्तों अहंकार को खत्म करना आसान नहीं है उसके लिए आपको परमपिता परमेंश्वर की शरण में जाना होगा…
पर जैसे हमें जीवन को जीने के लिए हर किसी चीज को मेंटेन करना होता है…ऐसे ही अहंकार को मेंटेन करना होता है…
जब कभी भी आपको ऐसा लगे कि लोग आपकी बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे है….लोग आपसे कुछ ज्यादा ही प्यार ओर सम्मान दे रहे है….
तभी ये बात समझ ले कि आपके अंदर अहंकार आना शुरू हो गया है…..
दोस्तों ये एक साइकोलॉजिकल प्रक्रिया है अपने आप आपके अंदर अहंकार आएगा…
जब कभी भी आप ऐसा महसुस करे तब कुछ भी ऐसा काम करे जो आपकी परसनालिटी के विपरीत हो….मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी कर ले….
इसके लिए आप जिस किसी पद पर कार्यरत हो उसके सबसे छोटे पद के काम को करे….जिससे आपका अहंकार शुन्य हो जाएगा और आप बहुत हल्का महसुस करेंगे…..
आप कभी भी सक्सेसफुल लोगो पर गौर करना वे ज्यादातर ऐसा कुछ करते है जिससे लोग उनके बारे में ये कहे कि
ये इतने बड़े होने के बाद भी कितने “डाउन टू अर्थ” है….असल में वो “डाउन टू अर्थ” नहीं होते है वो अपनी परसनालिटी को ओर चमकाते है
ओर कहीं लोगो को ऐसा ना लग जाए की वो अहंकारी हो गए है….
पर असल में ऐसा करने से वो अपने आपको थोड़ा हल्का ओर रिलेक्स महसुस करते है जिससे उनकें अन्दर अहंकार की मात्रा अपने आप घट जाती है….
SUDARSHAN RAWAL
आपकी बातें बहुत अच्छी लगीं!
धन्यवाद
धन्यवाद