कभी भी किसी का एहसान ना भूले (Favor in hindi)
Favor in hindi – दोस्तों हमारे जीवन में कई लोग ऐसे आते है जो चाहकर और अनजाने में हमारी मदद करते है….तो आज मेरी पोस्ट उसी पर है …
कि जो लोग जब कभी भी हमारी मदद करते है कभी उन्हें ना भूले क्योंकि कहीं ना कहीं आपकी मदद करने वाला आपसे कुछ आशा तो रखता है…
ज्यादा नहीं तो वो इतना तो चाहेगा कि आप उससे कभी ना कभी हॉय हैलो जरूर कहे…
मदद करने से अच्छा लगता है, लेकिन कैसी मदद ? (Can someone help me)
दोस्तों जब व्यक्ति के पास अभाव होता है तो वो दुसरों से अपेक्षा रखता है कि वे उसकी मदद करे…और उस समय वो भी भीगी बिल्ली की तरह रहता है और अपना काम निकालता है पर….
वक्त बदलता है एक वो दिन भी आता है जब अभावो में जीने वाले व्यक्ति का जीवन अभाव रहित हो जाता है….उस समय पता नही उसकें अंदर एक अलग ही हवा आ जाती है…
आपने भी देखा होगा कुछ लोग जब अपने आप को कुछ ज्यादा समझने लगते है तब वे किसी को कुछ भी नहीं समझते है पर मैं ऐसे लोगो को साफ बताना चाहता हूं कि
आप जिसके सामने भी बड़ी-बड़ी बाते करते है एक बार उनका भी बैकग्राउण्ड़ चैक कर ले…क्योंकि जो व्यक्ति कभी आपके लिए सब कुछ करता है और उसके सामने आप बड़ी-बड़ी बांते करेंगे तो उसको बहुत बुरा लग सकता है….
हो सकता है वो आपके सामने कुछ ना कहे पर मन ही मन वो आपसे नखरत करने लग जाता है….
साथ ही जो लोग अभावो से अभाव रहित हो जाते है वे अपने निकटतम लोगो से भी दुरिया बना लेते है ओर उन्हें कम आंकने लगते है…खासकर ऐसे लोग अपनी फैमेली वालो से भी सहीं तरीके से बात नहीं करते…
खासकर ऐसे लोगो को मैं बता दूं कि परमात्मा की कृपा बनाये रखने के लिए कभी भी किसी का दिल ना दुखाए अगर आप सक्सेसफुल है तो किसी और को ना दबाए
और खासकर उन लोगो को जिन्होंने आपकी आपके बुरे वक्त में मदद की हो उनके सामने तो बिलकुल नहीं…..
दोस्तों मेरी बात को सही से समझे ओर अगर आप भी ऐसा करते है बिलकुल ये गलती ना करे क्योंकि ये वक्त बड़ा बेईमान होता है कब दशा-दिशा बदल दे आप समज भी नहीं सकते….
धन्यवाद