fifteen chanakya neeti in hindi-• शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है. शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही दुर्बल हैं.
• अज्ञानी के लिए पुस्तकें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है.
• अपने बच्चों को पहले पांच साल तक अधिक प्रेम करो. 6 साल से 15 साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो.
16 साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो. आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है.
आचार्य चाणक्य कौन थे ? (Chanakya niti in hindi)
• ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ, वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे. सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं.
• व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं.
• ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है. अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ.
• सुगंध का प्रसार वायु की दिशा पर आधारित होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है.
• काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो.
fifteen chanakya neeti in hindi
• दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है.
• भय को समीप न आने दो. यदि यह समीप आए, इस पर आक्रमण करो, यानी भय से भागो मत इसका सामना करो.
• कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन प्रश्न अपने आपसे पूछो, मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ?क्या मैं सफल रहूँगा?
• हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ अवश्य होता है, यह कड़वा सच है.
• अगर कोई सर्प विषधर नहीं है तब भी उसे विषधारी दिखना चाहिए ता कि डंक भले ही न दे पर डंक दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए.
• किसी भी व्यक्ति को बहुत सीधा साधा नहीं होना चाहिए. सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं.
• दूसरो की गलतियों से सीखो. अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी.
Great