how to say no in hindi-दोस्तों “ना” कहना अपने आप मैं कला है…हम बहुत सी बार किसी को भी किसी भी काम के लिए किसी भी बात के लिए ना नहीं कह सकते जिसका बाद मैं हमें बहुत अफसोस होता है या उसका खामियाज़ा हमें भुगतना होता है….
अगर आपको ना बोलना नहीं आएगा तो दुनिया आपका उपयोग करेंगी…
दोस्तों ना बोलने पर हो सकता है एक बार कोई आपका बुरा माने पर बाद मैं आपको वो ज्यादा पसंद करेंगे क्योंकि कुछ लोग जोश-जोश मैं हां बोल देते है पर बाद मैं नहीं-नहीं करते है उनको कोई पसंद नहीं करता है..
बहुत सी बार आपके साथ भी होता होगा कि आपके किसी दोस्त ने आपसे कुछ मांगा और आप उसे मना नहीं कर पाए ओर वो चीज़ आपकी फेवरेट थी…बाद में आप सोचते हो कि काश उस समय मैंने मना कर दिया होता..
वो सोच-सोच कर आप अपना बहुत दिमाग खराब करते है और दुःखी भी होते हो…how to say no in hindi
उसके बाद कभी भी वो दोस्त आपसे कुछ मांगेंगा और आपने हिम्मत करके अगर मना कर दिया तो वो आपसे नाराज हो जाएगा और कहेगा कि यार तु कभी मना नहीं करता ओर आज क्यों मना कर रहा है और हो सकता है वो आपसे अपनी दोस्ती तोड़ दे…..
how to say no in hindi
वो कभी ये नहीं सोचेगा कि पहले आपने उसे हर बार हां कहां है बस वो उस समय आपके ना को ही याद करके आपसे रिश्ता तोड़ देगा…
अब आप बताओ क्या ये सही है…दोस्तों अगर आपसे पहली बार उसने मांगा होता ओर अगर आप उसे नहीं देना चाहते थे तो उसे साफ-साफ मना कर दिया होता तो ना ही
आप दुःखी होते ओर दोस्ती तो वैसे भी टुटनी ही थी….पर मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि आपकी दोस्ती नहीं टुटती वो आपको समझता….
बहुत से लोगो की आदत होती है कि वो एकदम से किसी को भी ना नहीं बोल पाते…खासकर ये समस्या आज के यूवा लोगो की समस्या है जिससे वो हर समय इससे जूझते है पर इसका समाधान किसी के पास नहीं है…
हर कोई भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए खुद दुःखी होकर दुसरो को खुश करने की जद्दोजहद में लगा रहता है…
कुछ लोगो की बात-बात मैं ये आदत होती है कि वो हर बात को हां बोल देते है ओर ओर समझते कुछ नही है ओर जब काम उनके सर पर आता है तो उनकें हाथ पैर फूल जाते है….
यार अगर नहीं समझ आ रहा है तो ना बोलो हां क्या बोलते हो अब भुगतों…..
साथ ही आप हां ओर ना में बहुत साफ रहो जो है सच बोलो ना कहो से भी सही तरीके से ऐसा नहीं कि आगे वाले को बहुत बुरा लगे…..
अगर आप कुछ कहना चाहते है तो जरूर कमेंट करे…ओर आपकी और से कोई राय देना चाहते है तो जरूर दे…..