Jab jago tabhi savera in hindi

हर काम को Planing के साथ करे -Jab jago tabhi savera in hindi

Jab jago tabhi savera in hindi-दोस्तों आज हम जो बात करने वाले है वो ज्यादातर लोगो के साथ होती है चाहे वो करियर के मामले में हो या अपनी ज़िन्दगी से जुड़े किसी भी पहलु के बारे में हो लोग ऐसा ही करते है….लोगो को कितनी भी बार कोई भी बात…

बार-बार बताई जाए जो करना है वहीं करते है और जब सर से पानी निकल जाए उसके बाद उस पोइंट पर विचार करते है….इसलिए ही कहते है जब जागे तब सवेरा…

वैसे तो दोस्तों ये मुकावरा है पर ये मुहावरा बहुत कुछ कह जाता है….इस लाइन को हर कोई बोलता है और हर किसी ने ये लाइन जरूर सुनी होगी पर कोई इस बात की गहराई के अंदर नहीं गया है…

दोस्तों ये कमी हम सभी के अंदर है कोई भी बात हो जब पुरी तरह से बिगड़ जाए….जब हमें लगता है कि सर से पानी निकल गया तब हम जगते है ऐसा बिलकुल ना करे…

क्या उधार मांगना सही है ? (kya udhar mangna sahi hai in hindi )

दोस्तों कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता हर किसी काम में एक planning की जरूरत होती है बिना planning किए हुए काम में आपको घोखा मिलता ही है….

बहुत सी बार हम चीज़ों को लाइटली लेने लग जाते है जब हमारे सामने उस काम के पुरी तरीके से बिगड़ने का पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है….

साथ ही हमारे अंदर हमारा छुपा हुआ अहंकार होता है जो हमे हरा देता है और हम हारने के बाद बहुत सी फालतु बाते करते है जिसका सच्चाई से कोई ताल्लुक नहीं होता…

वैसे जब जगे तब सवेरा वाक्य को सकारात्मक दृष्तिकोण से देखा जाता है… जब हम जाग जाए उस दिन से भी काम शुरू कर सकते है पर दोस्तों ऐसा दिन लाते ही क्यों हो कि आपको जागना पड़े आप सोए तो हो नहीं फिर ये क्यों बोले की जब जगे तब सवेरा…

इसी तरह आप पोस्ट को पढ़ते रहे लाइक करते रहे और आप अगर किसी भी पोइंट पर पोस्ट चाहते है तो कमेंट जरूर करे…

sudarshan rawal
सुदर्शन रावल

धन्यवाद
Jivandarshan Logo

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.