laziness in Hindi-दोस्तों वैसे तो आलस्य दुर करने का कोई उपाय नहीं है…क्योंकि ये खुद पर ही depend करता है….पर उसे खुद से कैसे दुर किया जाए उसके बारे में मैं आपको बताउंगा….
सबसे पहले तो ये जानते है कि हमें आलस्य क्यों आता है….
तो इसकी वजह यह है कि जब हम हमारे interest का काम करते है तो उसमें हमें कभी भी आलस्य नहीं आता है ऐसा ही हम मानते है और सभी यही बात बोलते है पर क्या ये बात सच है…..आइए जानते है..
बिल्कुल नहीं… ऐसा बिलकुल नहीं होता…मैं आपको एक उदाहरण दैता हूं अगर हमें नींद आ रहीं हो ओर हमारे interest की Movie हमारे सामने हो तो हम उसे देखते है पर
हमारी थकान और नींद वहीं की वहीं होती है बस हम उससे लड़ते है…क्योंकि वो हमारे interest की चीज़ है…इसलिए ही हम देखते है…
laziness in Hindi
दुसरा कभी-कभी हमे किसी की सुनने की आदत सी हो जाती है……कुछ लोग कभी भी काम को टालते रहते है…चाहे उनमें कितनी भी योग्यताएं हो…
पर वो जब तक किसी की डॉट नहीं सुने वो काम नहीं करते है….ऐसे बहुत से उदाहरण होते है….इसका मतलब ये कि हमारी आदत हो जाती है कि जब तक कोई भी प्रोब्लम हमारे सर तक ना आ जाए हम उसका Solution नहीं निकालते है….
मेरी ये बाते बताने का कारण ये है कि लोग आलसी नहीं होते ना ही आलस्य नाम की कोई बात होती है….
बस वो हमारे काम पर डिपेंड़ करता है कि हम क्या करते है और कैसे करते है पर जब आलस्य की बात होती है तो उसके बहुत से सोल्युशन है…
अपने इनटरेस्ट के हिसाब से काम करेंगे तो वहां पर हम कभी लेज़ी नहीं होंगे…और कोई भी काम करे तो उसे सोच समझ कर चुने…
जिससे आपको उस काम को करने में मज़ा आएगा…और आलस्य नहीं होगा…
बहुत सी बार हम कोई भी काम करते है उसमें लोग अपनी-अपनी राय देते है और बहुत सी बात हमें नेगेंटिव भी कर देती है…
दोस्तों जब भी आप कोई काम करो तो सोच समझ कर करों और जब हमें कोई भी काम करना है तो करना है…चाहे हमें कोई भी कुछ भी कहे…
उसके बारे में कभी मत सोचना…पर जो कोई भी आपको बोले तो उन्हें सुने जरूर कभी इग्नोर ना करे….कोई बात आपके काम भी आ सकती है….
साथ ही आलस्य कोखत्म करने के लिए सब बांते भुलकर हमें खुद ही मशक्कत करनी पड़ेगी…इसका दुसरा कोई उपाय नहीं है….
अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी है तो कमेंट करे….और अगर आप भी कुछ अच्छा लिख कर हमें भेज सकते है हमारी मेल आईडी है
([email protected]) …अगर आपके विचार हमें अच्छे लगे तो वो हम जीवनदर्शन पर प्रसारित करेंगे….धन्यवाद