magic words in hindi-अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि लोग अच्छी तरह से बात नहीं करते. या लोग बहुत औपचारिक हो रहे हैं. उनकी समस्या या परेशानी पर प्रतिक्रिया नहीं देते.
वैसे एक बात तो बड़ी साफ है कि मीठे बोलों का बड़ा गहरा असर होता है मन पर भी और सेहत पर भी
इस बात को कुछ दिनों पहले ही मैंने महसूस किया है.magic words in hindi
दरअसल जब आप बीमार होते हैं या फिर किसी मुश्किल में होते हैं तो आपको सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है लोगों की ऐसी बातों की जो
आपको हौसला दें, हिम्मत दें और बीमार हैं तो ठीक होने के लिए प्रेरित करें.
फिर भले ही वे दो शब्द ‘टेक केयर’ या ‘अपना खयाल रखें’ ही क्यों न हों.
कई बार सोचता हूं कि इंसान को जुबान मिली ही शायद इस वजह से है कि आप बातों के साथ साथ एक दूसरे के सुख-दुख भी इसके जरिए बांट सकें.
किसी की भी मजाक कौन लोग बनाते है ? (Make fun of anyone in hindi)
वैसे देखें तो जब हम बीमार होते हैं हमारा सारा ध्यान अपनी सेहत पर होता है या फिर इस बात का इंतजार करते है बीतता है कि हम कब ठीक होंगे.
magic words in hindi
साथ ही दिमाग दौड़ता रहता है और अपने दोस्तों, परिचितों, दफ्तर के सहयोगियों के इर्द-गिर्द घूमता रहता है.
इस दौरान मिलने वाले उनके संदेश या मैसेज एक अलग ही तरह की ऊर्जा का संचार करते हैं.
बीमारी की हालत में ये एक ऐसा टॉनिक होता है जो दवाओं से ज्यादा कारगर सिद्ध होता है.
दरअसल इससे एक अलग ही तरह की एनर्जी मिलती है
लगता है कि लोगों को आपकी कमी महसूस हो रही है
लोग आपकी गैरमौजूदगी या बीमार होने से अच्छा महसूस नहीं कर रहे है
जब कोई अपने तकलीफ में सहभागी बनकर खड़ा होता है तो मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत में कई गुना इजाफा हो जाता है
आपने भी ये महसूस किया होगा
यदि न किया हो तो आगे से इस बात का ध्यान रखिए. अपने परिचित, मित्र के बीमार या तकलीफ में होने पर दो मीठे बोल बोलकर देखिए
इससे
आप जितना अच्छा महसूस करेंगे उससे कहीं ज्यादा बेहतर वह इंसान महसूस करेगा जो तकलीफ से लड़ रहा है.