मैं क्या करूँ “करोंड़ो यूवाओं का सवाल”(Mai kya karu in hindi)

Mai kya karu in hindi-दोस्तों आज मै आपको लाखों यूवाओं के मन की बात करूंगा…जिससे आज का यूवा बहुत अच्छे से परिचित है….और इस शब्द को कभी भुलता नहीं है…पर वो कभी किसी से कहता भी नहीं है…

What should i do -Mai kya karu in hindi

बस मन ही मन ये सवाल अपने दिल में छुपाएं रखता है और दुनियां वालो के सामने हंसता रहता है…पर पर मन ही मन उसके दिल में ये सवाल चलता रहता है…चलता रहता है….


वैसे तो ये सवाल यूवाओं में सीनियर कक्षा पास कर लेने के बाद आता है पर कुछ लोगो के ज़हन में पहले से ही शुरू हो जाता है….

दोस्तों आज में आपके दिल की गहराई से ये बात निकाल रहा हूं ओर ये दावा करता हूं कि कोई भी इसे झुठला नहीं सकता….

ये बात हर किसी के दिल में रहती है खासकर यूवाओं के मन में जब तक की उनकें हाथ कोई सफलता ना लग जाएं…

दोस्तों तो आज हम बात कर रहे है “मैं क्या करूँ” तो दोस्तों अगर आपके मन में ये खयाल आता है इसका मतलब यह है कि आप अपनी ज़िन्दगी को लेकर काफी सीरियस हो….

और बहुत सी बार कुछ लोग इस खयाल से दुर भी भागते है पर वो भाग नहीं पाते…

तो दोस्तों मैं आपके लिए एक मुलमंत्र लाया हूं

जिससे आप इस खयाल को अपने से दुर भगा सकते है और अपने जीवन में सफलता पा सकते है….

• सबसे पहला सुत्र है कि जो भी दुसरे लोग कर रहे है वैसा करने की ना सोचे पर उसके बारे में सब कुछ जरूर जाने चाहे वो आपके इंटरस्ट का सबजेक्ट ना हो फिर भी उसे जाने समझे और सोचे की अगर वो काम आप करेंगे तो क्या आप बेहतर कर पाएंगे…

अगर नहीं तो आप उसे जानकर उसे छोड़ दे..क्योंकि कभी ना कभी उस काम की जानकारी आपके काम जरूर आएंगी कोई भी मेहनत बेकार नहीं जाती…

• दोस्तों दुनियां की एक सच्चाई यह है कि हर व्यक्ति इस संसार में किसी ना किसी काम के लिए बना है…

तो आप किसी भी काम को जबरदस्ती ना करे और माता-पिता खासकर ये ध्यान रखे की बच्चे अगर उस काम के योग्य ना हो तो वो काम के लिए उन पर ज्यादा फोर्स ना करे…

• आजकल के माता-पिता अपनी इच्छाओं को पुरी करने के लिए…. खुद की इच्छाएं अपने बच्चे पर थोप देते है और कैसे भी करके उनकों उस काम में डाल देते है और फिर खुश होते है कि उनकें बच्चे ने सफलता हासिल कर ली पर दोस्तों असल में वो गलत है

जिसका परिणाम माता-पिता को बाद में भोगना पड़ता है…जिसके बारे में हम कभी बाद में बात करेंगे वो बहुत बड़ा टॉपिक है…

दोस्तों अगर आपको इससे निजात पानी है तो अपने आप को हर किसी काम से जोड़े, जो आप जानते है और जो काम दुनियां करती है…

अगर वो भी ना हो सके तो अपने दिल से पुछे की आपको सबसे अच्छा काम कौनसा लगता है या आप कौनसा काम दुनियां वालो से बेहतर और अच्छा कर सकते है

आपने जिस दिन वो जान लिया उसके बाद आपको कभी भी हार का मुँह नहीं देखना पड़ेगा…

पर ये ध्यान रखे की आपके इंटरस्ट की बात जान लेने के बाद भी आपको उसमें संघर्ष तो करना ही है….

और उसमें बेहतर बनने के लिए आपको प्रयास भी उतने ही करने पड़ेंगे….दोस्तों सफलता हमारे आस-पास ही है बस उसे जानना पड़ता है….

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.