parmatma se milan in hindi-परमात्मा के बारे में सब लोग जानते है.. सबका अपना ईस्ट होता है पर क्या आपको पता है कि परमात्मा से मदद कैसे ले…
क्या आप जो अपने परमात्मा की पूजा करते हो… तो क्या उसका फल आपको मिलता है अगर मिलता भी हो तो कैसे मिलेगा क्या कर सकते है उसके लिए….
ये आज की पोस्ट में आपको बताता हूं…
दोस्तों अगर आप सच में किसी भी परमात्मा को मानते हो आपको किसी से भी आस्था है..
तो आपका काम होना तय है…वैसे बहुत सी बार आप किसी भी काम को करते हो तो उनकों याद जरूर करते हो पर आपका विश्वास अगर पूर्ण है
तो आप कभी भी ऐसा ना सोचे की आपका काम नहीं होगा या रूक जाएगा…बहुत सी बार हम किसी काम के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करते है…
और हम कभी कभी तो गुस्सा भी हो जाते है कि भगवान हमारी मदद क्यों नहीं कर रहा है ?
पर असल में भगवान हमारे लिए कुछ अच्छा सोच रहा होता है और अंततः हमारा काम जब हो जाता है या नहीं होता है तो बाद में हमें एहसास होता है कि
वो काम नहीं हुआ तो अच्छा हुआ नहीं तो हमे ये परेशानी हो जाती फिर हम उस परमात्मा का धन्यवाद करते है….
parmatma se milan in hindi
दोस्तों अगर आपको परमात्मा की मदद चाहिये तो आप सभी की खुशी में खुश होना और सभी के दुःख में दुखी होना भी सीख लो….
फिर देखो परमात्मा आपकी कैसे मदद करता है…अगर आप किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो किसी का बुरा भी मत करों….
जब किसी को किसी भी चीज़ की सहायता की जरूरत हो तो आप अगर उसकी सहायता को करने में काबिल हो तो जरूर करों….
एक उदाहरण देता हूं आपने ज्यादातर लोगो को देखा होगा कि लोग गर्मी के मौसम में बहुत सी जगह पानी का प्याऊ लगाते है…
जिससे राहगीरो को पीने का पानी मिल सके..ऐसा करने के बाद व्यक्ति ऐसा महसुस करता है मानो उसने खुद पर और भगवान पर कोई उपकार कर दिया हो….
पर उसी व्यक्ति के घर अगर रोज कोई ना कोई उसका दरवाजा खटखटाकर अगर पीने का पानी मांगता है तो उसे गुस्सा आ जाता है और एक दो बार तो वो कर लेगा फिर वो उसे या तो नज़रअंदाज करने लग जाएगा..
.या उसे साफ शब्दों में मना कर देगा कि मेरी नींद खराब होती है तो आप पानी मांगने मत आया करों…
दोस्तों में मानता हूं कि आपकी नींद खराब हुई…पर आपने उस वक्त एक प्यासे को पानी नहीं पिलाया…उसका दिल बहुत दुखा होगा….
दोस्तों आप सोचो की बहुत ज्यादा गर्मी है और आप प्यास से मर रहे हो और आप किसी से पानी मांगो…ओर वो आपको पानी के लिए मना कर दे…
तो कैसा लगेगा आपको……आप के मुंह से गाली निकलेगी….
दोस्तों में अब सीधा मेरे पोइंट पर आता हूं अगर आपको भी परमात्मा की मदद चाहिये तो सभी के लिए समान भाव रखना होगा…
जितना हो सके आपसे उतनी लोगो की मदद करनी होगी…सभी को प्यार बांटना होगा…सबसे अच्छा व्यवहार रखना होगा…
आप जिस किसी ईस्ट को मानों उसकी सच्चे दिल से पूजा करनी होगी…दुसरा हर बार सच बोलना होगा..
दोस्तों आप लोगो से साफ बात करे..कभी किसी को भी अंधेरे में ना रखे जो भी बात हो साफ साफ कह दो…आप फिर देखना आपका हर काम परमात्मा खुद करेंगे….