tention in hindi – दोस्तों आज हम बात करेंगे टेंशन की….दुनियां चाहे कुछ भी कह दे हम कितना भी सकारात्मक विचार ले आए….कितने भी बड़े मोटिवेशनल गुरू के पास चले जाए पर टेंशन से हम कुछ ही टाइम के लिए बच सकते है
उसके बाद फिर से आप अपनी निजी ज़िन्दगी में लौट आते है और फिर से आपके आस-पास का वातावरण आप पर हावी हो ही जाएगा…और आप फिर से उसी टेंशन में आ जाएंगे..
तो दोस्तों आज की मेरी पोस्ट लिखने का मकसद यह है कि बहुत कुछ करने के बाद भी हम टेंशन से क्यों दुर नहीं हो पाते है….आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे टेंशन को हम रोक सकते है….
तो मै आपको बता दूं कि टेंशन एक ऐसा सबजेक्ट है जिसका कोई अंत नहीं है….ओर ना ही उसे आप सम्पुर्ण रूप से अपने मन से हटा सकते है…
तनाव को दुर भगाने के 10 आसान तरीके-(Top 10 tips for a stress free life in hindi)
हां पर ऐसा हो सकता है पर उसके लिए परमपिता परमेश्वर की शरण में जाना होगा…जो आपके लिए आसान नहीं है…tention in hindi
टेंशन को आप कभी भी खत्म नहीं कर सकते है…अगर आप एक बातबा समझ ले कि टेंशन को हम थोड़ा अपने से दुर जरूर कर सकते है हमको इसके लिए अपने दिमाग का सहारा लेना पड़ेगा…
दोस्तों आप मेरी पोस्ट में हर बार एक बार जरूर पढ़ते होंगे कि दिमाग का इस्तेमाल करे…तो आप ये जान ले कि मन,दिल, और दिमाग ये तीनो को में मानता हूं…और ये तीनो अपने आप में अलग है..
अगर कोई भी एक किसी काम में समर्थ नहीं है तो आप दुसरे की मदद ले सकते है…
दिमाग से किया हुआ कार्य कभी भी असफल नहीं होता है….ओर टेंशन को दुर करने के लिए आपको तीनो का इस्तेमाल करना होगा….जब अब थोड़ा टेंशन से बचने की कोशिश करे…टेंशन आए तो उससे मुंह मोड़ लेवे…अच्छा तो ये कैसे करे..?
अगर आपने ऐसा किया तो कितनी भी टेंशन आए…कितने भी दबाव आप पर बने आप एक-एक करके उनसें बचे…पर ध्यान रखे किसी जरूरी काम को टेंशन समझकर उससे ना बचे नहीं तो आप बड़ी समस्या में पड़ सकते है..
मेरी बातो को कभी भी फुल तरीके से लागु मत कर देना नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे…जो भी करे अपने दिमाग को ऑन करके करे…
बहुत सी बार हम बेफालतु की बातो पर अपना वक्त खराब करते है और जबरदस्ती टेंशन लेते है….टेंशन से थोड़ा बचे दोस्तों….
क्योंकि टेंशन करने से अपने शरीर को उसके परिणाम भोगने पड़ते है जो मैं आपको मेरी अगली पोस्ट में बताऊंगा…..