Think worst in your life in hindi
Think worst in your life in hindi -दोस्तों फिर से में आपके लिए एक नयी सोच लेकर आया हूं…आज में आपको बड़ी अजीब बात बताऊंगा जो आप मेरी पोस्ट का टाइटल देखकर समझ गए होंगे…साथ ही में ये दावा करता हूं कि आपने कभी भी इस पोइंट पर विचार नहीं किया होगा…
दोस्तों आप कुछ भी काम करे चाहे वह काम बड़ा हो या छोटा वो काम आपको पुरी तरह से सकारात्मक होकर ही करना पड़ेगा तभी आपको सक्सेस मिलेगी..जो आप सब जानते है..
पर दोस्तों काम शुरू करने से पहले उस काम को करने में क्या-क्या प्रोब्लम आएंगी…कैसे आप इस कार्य को करेंगे…कैसे सफलता आपको हासिल होगी वो सब भी सोचना पड़ेगा…
उसके लिए आपको बुरा सोचना होगा…दोस्तों मेरी बात को आप सही से समझना अगर ना समझ आए तो कमेंट करना पर गलत मत समझना…
दोस्तों बुरा सोचने का मतलब है कि अगर कोई कार्य आप पुरे दिल से कर रहे है और आपको पुरा विश्वास है कि ये कार्य सफल होगा…जब आपको खुद पर इतना विश्वास हो जाए…उसी समय कहीं आप एकांत में जाकर बैठ जाए…
और अपने काम में आने वाली तकलीफो के बारे में सोचों…
सफलता का मुल मंत्र
मतलब की जो काम आप करने जा रहे है उसमें ज्यादा से ज्यादा क्या बुरा हो सकता है आपके साथ….कैसे आपका काम कोई भी बिगाड़ सकता है…जो शुरूआत आप करने वाले है उसका विरोध सबसे पहले कौन करेगा…
उसके बाद अगर आप उस काम में नाकाम हो गए तो आप कैसे उस परिस्थिति को संभालेंगे या फिर उस हार के बाद आपको कोई दिक्कत तो नहीं होगी…
अगर पानी है सफलता तो क्या करे हार्ड वर्क या स्मार्ट वर्क(Hard work/smart work)
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ये सभी नकारात्मक सोच है पर दोस्तों ऐसा नहीं है अगर आपने किसी काम को करने की ठान ली है तो वह काम जरूर पुरा होगा…पर दोस्तों आपने अपने काम की शुरूआत से पहले इस ढ़ंग से सोच लिया…
तो आप ये जरूर जान जाएंगे की आप जो करने जा रहे है वो सही है या गलत…
साथ ही आप ये भी जान जाएंगे की आप उसे और सक्सेसफुल कैसे बना सकते है….वैसे में आपको बता दूं कि ज्यादातर लोग ऐसा सोचते है पर वो खुद नहीं जानते की उन्होंने बुरा सोच कर ही अपने काम की शुरूआत कि है…
दोस्तों में आपको एक उदाहरण देता हूं अगर आपको ट्रेन पकडनी है आपने समय देख लिया तब आपने दुरी का अंदाज़ा लगाया होगा फिर आपने ये जरूर सोचा होगा कि यार मुझे अगर ऑटो टाइम से नहीं मिला तो ट्रेन छुट जाएंगी…
तब आपने जल्दी जाने का सोचा….बस यहीं है बुरा सोचना…
दोस्तों लाइफ में हर चीज़ करने से पहले आप सोचते है पर इस पोइंट पर किसी का ध्यान नहीं जाता..एक और उदाहरण बताता हूं आप बचपन में जब पढ़ाई करते होंगे तब आपके घर के बड़ो ने एक बात जरूर बोली होगी कि बेटा अच्छे से पढ़ना फेल मत हो जाना…
तब आपके मन में भी फेल होने का डर आया होगा और आप अच्छे से पढ़ने लग गए होंगे…वो बस यही था कि आपने परीक्षा के बाद के रिजल्ट को लेकर बुरा सोचा तभी आप अच्छे से पढ़ पाए….
आपका जीवन सुखी कैसे हो सकता है
दोस्तों अब आप ये सोच रहे होंगे कि इन बातों का क्या मतलब है पर दोस्तों इन्हीं बातों पर आप अगर गौर करने लग गए…तो आपका जीवन सुखी हो जाएगा…चाहे वो दोस्ती हो…परिवार में हो…relationship में हो…
चाहे दुनिया का कोई भी काम हो आपने ये मुल मंत्र पकड़ लिया फिर देखो आपकी लाइफ कितनी सकारात्मक हो जाएंगी…
दोस्तों जैसा कि मैने पहले भी कहा है कि आप इसे सही से समझना….कहीं ऐसा ना हो जाए कि कोई भी काम करने से पहले आप बुरा सोचने लगे ओर बुरा ही सोचते रह जाए….नहीं तो मेरी पुरी मेहनत बेकार हो जाएंगी…
आपको जो गलतियां नज़र आ रही है उस पर आपको काम करना है…साथ ही ये सभी प्रक्रिया अपने दिमाग से करे अपने दिल को थोड़ा दुर ही रखे…..
दोस्तों हमारी पोस्टों की समय-समय पर जानकारी पाने के लिए जीवन दर्शन को सब्सक्राइब करिए…….
बहुत अच्छा। जीवन आनंद का यही रहस्य है