हम हमारे विचार को कंट्रोल कैसे कर सकते है।(thoughts about life in hindi)
thoughts about life in hindi – दोस्तों आज मे फिर से आपके लिए बहुत अच्छा पोइंट लाया हुं जिससे आपको फायदा होगा…आज में बात करूंगा अपने “विचारों” की उसमें में आपको बताऊंगा की …
हम हमारे विचार को कंट्रोल कैसे कर सकते है…साथ ही हमारे अंदर जो विचार आते है उनका हमारी ज़िन्दगी में क्या महत्व है ….
दोस्तों शुरूआत करते है अपने बचपन के किस्सों से …जब आपने पढ़ाई की शुरूआत की होगी तब पढ़ते-पढ़ते …एक क्लास से दुसरी क्लास में जाते-जाते…
कोई सबजेक्ट ऐसा होगा जिसमें आपको बहुत परेशानी आती होगी उसे पढ़ने में…तब आपने ये जरूर कहा होगा कि यार इस सबजेक्ट का क्या मतलब है या बोला होगा कि इससे हमको कौनसी नौकरी मिल जाएंगी…या इसका कोई मतलब नहीं है…
पर दोस्तों में आपको बता दुं कि दुनिया का कोई भी सबजेक्ट हो चाहे हमें पसंद आए या ना आए उसे सीखे जरूर…क्योकिं कभी ना कभी वो आपके ऐसा काम आएगा शायद आप उसका अंदाज़ा नहीं लगा सकते….
दोस्तों मेरा ये उदाहरण देने का मतलब ये है कि हमारे जीवन में बहुत से ऐसे सबजेक्ट आते है जो हमें अच्छे नहीं लगते…या ऐसी परिस्थितियां आती है जिस समय हमे लगता है कि यार में इसके लिए थोड़ा बना हुं या ये मेरे लिए लायक नहीं है..
पर दोस्तों इस अनंत ब्रम्हाण्ड़ में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जो हमसे टकराती है और उसका हमारी लाइफ में महत्व ना हो….उस समय वो सबजेक्ट या हमारे साथ हुई बात हमें गलत लगती है…
कैसे दुर भगाए टेंशन को
पर दोस्तों थोड़ा सा अपने दिमाग पर ज़ोर दो आपके साथ भी ऐसी बहुत सी परिस्थितियां आई होंगी जो आपको उस समय गलत लगी होंगी…
पर बाद में आपने ये ज़रूर कहा होगा की यार मेरी वो चीज़ या मेरी की हुई वो मेहनत आज मेरे बहुत काम आई….मतलब जीवन में हमने जो भी काम किया है उसका फल उस समय नहीं पर बाद में मिलता ज़रूर है…..
तो जब भी किसी भी बात को लेकर आपके मन में ऐसे विचार आए तो तुरन्त समझ लेना की मे अभी इन चीज़ो से लड़ रहा हुं पर…. ये मेरे अंदर समाहित हो रहा है एक दिन जरूर काम आएगा…
दोस्तों एक बार ये अपना कर देखो आप दुनियां की हर चीज़ से प्यार करने लगेंगे….और आपके इन्हीं विचारो से आप सक्सेस की और आगे बढेंगे….thoughts about life in hindi
दोस्तों अब सीधा में अपने विचारों की बात करता हुं जब भी दुनिया का कोई भी विचार आपके अंदर आए…आपको अगर ये सोचना है कि मेरे अंदर आया हुआ विचार सही है या गलत तो अपने आप से ही कुछ सवाल करों…
सच बताऊं दोस्तों तो अपने विचारों को कंट्रोल करना किसे के बस की बात नहीं…अगर कोई कहता है कि कोई कर सकता तो वो गलत है….
जीवन में किसी भी प्रोब्लम को सोल्व करना है तो वो हम खुद ही कर सकते है….
क्योकिं खुद से ज्यादा अपने आप को कोई नहीं समझ सकता है…वैसे दोस्तों विचारों का हमारे जीवन में उपयोग ही नहीं… वो हमारे जीवन का एक हिस्सा है…अगर हमारे मन में विचार नहीं आएंगे तो हम ज़ीरो हो जाएंगे..
अब वो विचार सहीं है या गलत वो तो दोस्तों आपको ही करना पड़ेगा…सच बताऊ तो हमारे मन में जब भी कोई विचार आते है तो कभी भी हम उन पर घोर नहीं करते…
दोस्तों एक सच्चाई बताता हुं आपको कभी भी किसी भी बात की टेंशन हो रही होगी तब आपने देखा होगा कि आपने केवल टेंशन ही की होगी…ना ही खाना ढंग से खाया होगा..ना ही ढ़ंग से किसी से बात की होगी…
और अपने आप को इतना समझदार समझा होगा कि मानो पुरी दुनिया का बोझ तुम पर है….पुरी दुनिया में उस बात का दुख तुम पर ही आ गया है….
पर दोस्तों अपने मन से पुछो की आपने जितनी टेंशन एक विचार को लेकर अपना दिमाग खराब किया उसके स्थान पर आप ये सोचे की सच में वो कौनसा विचार है
जो आपको परेशान कर रहा है…और उस पर काम करे….और उस तकलीफ,टेंशन को ज़ड से ऊखाड़ कर फैक दो… बस हो गया काम…देखो आप अपने विचारों को कैसे जीत लोगे और टेंशन खत्म….
दोस्तों में आपको वादा करता हुं कि मेरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ज़रा भी दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा…और आपको ये आश्वासन देता हुं कि जब भी आप किसी टेंशन में आएंगे तो आपको अपने आप मेरी कहीं हुए बातो को याद करेंगे और आपका टेंशन फुर्र हो जाएंगा…
साथ ही जब एक साथ आपके दिमाग में विचार आएंगे जब भी आप ये समझ लेंगे की आपको क्या करता है……