अनहद नाद क्या है ? (what is anahat naad ? )
अनहद नाद को अनाहत ध्वनि या अनाहत नाद भी कहते है अनाहत ध्वनि को साधको ने एक हाथ से बजने वाली ताली कहां है तथा किसी भी आवाज को निकलने के लिए दो वस्तु को टकराना होता है इसे आहत ध्वनि कहतै है।
अनाहत ध्वनि किसी के टकराने से पैंदा नही होती बल्कि स्वमेंव पैदा होती है इसलिए इसे अनाहत ध्वनि कहां गया।
प्रत्येक व्यक्ति परमात्मा का अनुभव करना चाहता है
इसके लिए कई गुरूओं के चक्कर काटता है तथा कहीं-कहीं तो ठगा सा महसुस करता है परन्तु उसे परमात्मा का अनुभव प्राप्त नहीं होता ।
अनहद नाद सुनना परमात्मा का अनुभव करने की अच्छी विधी है तथा व्यक्ति को जल्दी सफलता प्राप्त होती है। हम ध्यान करने बैठते है तो बाहर कहीं थोड़ी सी भी आवाज हो हमारा ध्यान उचट जाता है तथा
मन आवाज की ओर भागता है तथा ध्यान टुट जाता है तो आप कान में रूई लगा सकते है या ear plugs लगा सकते हे|
साथ हि ध्यान यदि एक घंटा से ज्यादा लगातार करे तो तंत्रिका तंतुओं में एक तनाव सा पैदा हो जाता है इसलिए यदि ज्यादा ध्यान में बैठना है तो एक घंटे के बाद कुछ इधर-उधर घुमने के पश्चात वापस ध्यान में बैठे।
अनहद नाद परमात्मा प्राप्त करने का सरल माध्यम है
हमारे मन की मूल प्रवृति है जिधर आवाज आती है उधर आकर्षित होना यदि हम इसी को आधार बना ले तो आप ज्यादा समय बैठ सकेंगे। नाद ज्यादा से ज्यादा सुनने का अभ्यास करे तो कर सकते है दो से ढाई घण्टा भी अभ्यास करे तो आप पर उसका प्रतिकुल प्रभाव नहीं होगा।
अनहद नाद सुनने का अभ्यास करने पर जैसे-जैसे आपको अंदर से नाद की आवाज सुनाई देने लगेगी आपका शरीर हल्का हो जायेगा तथा देह भाव को आप बुलने लगेंगे।
एक आवाज सुनते-सुनते उसके पीछे छुपी दुसरी आवाज सुनाई पड़ेगी तथा दुसरी आवाज के पीछे तीसरी , इस प्रकार सुक्ष्म से सुक्ष्म आवाज को सुनने में आपका मन लगा रहेगा तथा
देहभाव बुल जाने से आपको आनंद की प्राप्ति होगी नाद सुनते-सुनते अंत में ब्रह्मनाद सुनाई पड़ने पर आप ईश्वर का अनुभव कर लेंगे।
जैसा अनेक संतों ने किया है आपको समाधि लगने लग जाएगी।
सभी धर्मो में अनहद नाद सुनने को ही शब्द ब्रह्म या परमात्मा की आवाज कहां है इसको सुनते-सुनते ही व्यक्ति आवागमन से छुटकारा प्राप्त कर मुक्ति को प्राप्त कर लेता है ।
जीवन दर्शन की सफलता के बाद आप सभी के आग्रह पर हमने इसकी एप्लीकेशन भी बना दी है जिसे आप Google play Store से Download कर सकते है…
अब ऐप के माध्यम से आप जब इच्छा हो तब जीवन दर्शन की पोस्ट पढ़ सकते है……नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और App Download करे और आपको ये App कैसा लगा वो कमेंट करे और उसका Review दे.
इस लिंक पर क्लिक करे ऐप डाउनलोड करने के लिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jivandarshan
परमात्मा की आवाज अनहद नाद को कैसे सुने जानने के लिए यहां क्लिक करे परमात्मा की आवाज “अनदह नाद” को कैसे सुने ? (Anahat naad)
अनहद नाद को पुरा जानने के लिए पढिए ये अनहद नाद
I’m not sure where you’re getting your information, but great topic. I needs to spend some time learning more or understanding more. Thanks for excellent info I was looking for this info for my mission.
Thank you so much
Good