what is ego in hindi

क्या आप में अहंकार है ? (what is ego in hindi) अहंकार क्या है ।

How to control your ego-what is ego in hindi

what is ego in hindi-दोस्तों में आपसे हर बार किसी ना किसी बड़े मुद्दे पर चर्चा करता हुं और साथ ही हमारे जीवन से जुड़ी छोटी से छोटी बात जो हम जानते हुए भी अनजान बने रहते है…

.वो बताता हुं आज में आपको उन्हीं बातो से जुड़ी हुई एक ऐसी बात पर चर्चा करने जा रहा हुं जो हम सब जानते है फिर भी अनजान बने हुए है…..

दोस्तों में आज जिस विषय पर चर्चा कर रहा हुं वो बहुत ही बड़ा है शायद में उसे अपने शब्दो से ना बया कर पाऊ….पर में इतना कहता हुं कि में जो आपको बताना चाहता हुं वो शायद आप समझ पाए…

वो मुद्दा है “हमारा अहंकार”….दोस्तों मेरा आप से एक सवाल है कि क्या आप अहंकार करते हो…

दोस्तों में शर्त लगाता हुं कि 100 में से 99.99% लोग ऐसा ही कहेंगे कि हम ज़रा भी अहंकार नहीं करते पर दोस्तों असल में आप जो बोल रहे है कि आप अहंकार नहीं करते वो भी आपके अंदर छुपे अहंकार को ही दर्शाता है….

दोस्तों माफी चाहता हुं थोड़ा समझना मेंरी बातों को नहीं तो स्लीप हो सकती है….

 में आपको हर बार की तरह एक बहुत ही बड़ी बात बोलुंगा जो शायद आपको हज़म ना हो पर क्या असल मैं आपको पता है अहंकारी कौन होता है…..

जिस व्यक्ति के पास कुछ ना हो , जो दुनिया से हार जाता है, जो अपने अलावा कभी किसी की अच्छाई या उसकी सक्सेस को नहीं देख पाता,जो लोग कुएं के मेंढ़क बनकर अपनी ज़िन्दगी का निर्वाह करते है….

ऐसे लोग ज्यादातर अहंकारी होते है….

जो लोग बड़ी सोच वाले या ऐसा कहो कि जो लोग अपनी लाइफ में बहुत ही सक्सेस फुल होते है…

वे लोग सही मायने में बहुत ही नम्र, सहनशील सभी को आदर से बात करने वाले होते है…पर हम कभी-कभी ऐसे लोगो को भी अहंकारी समझ बैठते है….

जिस दिन आपको किसी को भी देखकर ऐसा लगे कि वो अहंकारी है उसी समय अपने दिमाग पर थोड़ा सा ज़ोर दे और अपने आप को देखे तब आप खुद ही जान जाओगे कि असल में अहंकारी कौन है……

साथ कि मैं आपको मेरे साथ हाल ही मै घटी एक घटना के बारे मै बताता हूं जिससे आप मेरी बात को अच्छे से समझ पाए…

 हाल ही मेरा मिलना जाने माने फिल्म डायरेक्टर अब्बास-मस्तान से हुआ….

आप शायद उन्हें बखुबी जानते होंगे जिन्होंने बॉलीवुड़ को एक नया माध्यम दिया है और साथ ही वो लोग बॉलीवुड़ में सीनीयर डायरेक्टरस की लाइन में आते है….

what is ego in hindi

वो हाल ही में अपनी मुवी प्रमोशन को लेकर आए हुए थे जिसमें मेरी उनसे मुलाकात हुई…दोस्तों में आपको सच बताऊ तो उनसें मिलने से पहले मेरे दिल में कई सवाल थे….

साथ ही में थोड़ा नरवस भी था कि इतनें बड़े व्यक्तित्व के धनी है वे लोग….मै उनसें क्या और कैसे बात कर पाऊंगा पर उनसे मिलते ही मेरी नरवसनेस गायब हो गई…

क्योंकिं उन्होंने मुझे बहुत सम्मान से हाथ मिलाया और मेरे बारे मे पुछा कि मे कैसा हूं….दोस्तों सच बताऊ तो मै कुछ बोल ही नहीं पाया मानो मै कोई सपना देख रहा हूं….

अपने अहंकार को कैसे खत्म करे (eliminate ego in hindi)

उनके सामने मै कुछ भी बोल नहीं पाया पर उनकें स्वागत की जिम्मेदारी मेरी थी तो मेनें अपने आप को संभाला और उनकीं बात का अच्छे से जवाब दिया…..

 ये उदाहरण देने का सबसे बड़ा कारण मेरा ये है कि कभी-कभी हम अपने आप में इतना खो से जाते है कि दुनिया मै सब जगह गलत ही चल रहा है पर दोस्तों ऐसा नहीं है…

आज भी अगर सृष्टि चल रही है तो इस दुनिया मै बहुत से अच्छे व्यक्तित्व के धनी लोग भी है जो इसका संचालन करते है….

साथ ही दोस्तों मैने उनकों उनकें आध्यात्मिक विचारो पर भी बात की साथ ही मेरे “जीवन दर्शन” के बारे मै भी उन्हें बताया जिस पर उनका कहना था कि “आप अच्छा कार्य कर रहे हो…..

उसे करते रहो इससे लोगो का भला होगा और खासकर आजकल हमारे यूवा लोग जो कई तरह की मानसिक बीमारियों से ग्रसित है उनमें कुछ परिवर्तन जरूर आएगा”।

साथ ही मै आपको अहंकार से जुड़ी एक बात और बता दूं जो आप बखूबी जानते है कि अहंकार एक ऐसी बुराई है जो ना चाहते हूए हमसे जुड़ जाती है…..

उसे रोकना बहुत ही मुश्किल है…पर हम हमारे अच्छे कर्मो से….दुसरों के लिए सहायता भाव लाकर….सभी को मानवतावादी दृष्टिकोण से देखकर कम कर सकते है….

वैसे ये लाइन तो आपने जरूर सुनी होगी अपने बड़ो से की कभी भी अहंकार मत करों…

जब रावण जैसे महान शक्तिशाली,प्रखाण्ड पंडित भी अहंकार की वजह से मारा जा सकता है तो हम तो आम इंसान है…बड़े से बड़े व्यक्ति में जब भी अहंकार आया है उसका नाश हो ही जाता है…

साथ ही अगर आप अपने आध्यात्मिक करियर की शुरूआत करना चाहते है तो सबसे पहले इसी चीज़ का नाश करना होगा….

मेरा अहंकार पर इतनी बाते करने का मकसद यहीं है कि आप अपने जीवन में आगे बढ़ते समय इस मुद्दे का ध्यान जरूर रखे….मै ये जानता हूं कि मेरी इस बात को कहने से आप अपने अंदर छिपे अहंकार का नाश नहीं कर पाएंगे….

पर दोस्तों अपने अंदर नम्र भाव,सहनशील भाव और सभी को सम्मान देने का भाव जरूर जगाए…

मै आपको आश्वासन देता हूं कि अगर आपने ये भाव जगाए तो आप तत्व ज्ञान से जुड़ेंगे और आपके अंदर छिपा अहंकार अपने आप ही खत्म हो जाएगा…..

मैने इस पोस्ट मे कुछ ऐसी बाते आपसे कि है जो आप भूल गए होंगे कुछ महत्वपूर्ण रहस्य आप चुक गए होंगे….

तो इसे एक बार और पढ़े…आपको कुछ और बाते जानने को जरूर मिलेंगी…..
धन्यवाद

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.