Accept your mistake in hindi
accept your mistake in hindi-दोस्तों इंसान गलतियों का पुतला होता है और गलतियां करता ही रहता है…
पर इसका मतलब ये नहीं है कि गलतियां करते-करते और गलतियां करना…हमें अपनी गलतियों से सबक लेना ही होता है..
पर ये बात बहुत आम बात है…. सभी लोग इसके बारे में चर्चा करते रहते है पर शायद कभी किसी का भी दिमाग इस बात पर नहीं गया कि क्या हमें अपनी गलती स्वीकारनी चाहिए…
तो दोस्तों में जो बात आपको बताने जा रहा हूं उसमें बहुत से पोइंट सामने निकलकर आते है…
जैसे गलतियों के भी अलग-अलग प्रकार होते है कुछ गलतियां ऐसी होती है जो व्यक्ति जानबुझकर करते है…उसे पता होता है कि अगर ऐसा करूंगा तो ये होगा….
कुछ गलतियां ऐसी होती जिसे हम जानते है कि ये गलती है पर उसके बाद भी हम भूल जाते है
बचपन का वो डर जो आज भी डराता हो -fear of darkness in hindi
ओर हमसे गलती हो जाती है ओर हो जाने के बाद हमे याद आता है कि यार मुझे पता था फिर भी मुझसे ये गलती हो गई….
दोस्तों इन सब बातों को कहने का ये मतलब है कि… हमसे कभी भी किसी भी स्थति में हमसे जो भी गलतियां होती है उसे हम हर बार नज़रअंदाज कर देते है….
ओर अगर हमें याद भी रहता है तो कुछ समय में हम भुल जाते है….
असल में ये सब होने का सबसे बड़ा कारण है कि हम हर बार हमारे अहंकार में रहते है…
accept your mistake in hindi
हमसे जब भी कोई गलती होती है तो हम उस समय तो उसे स्वीकार कर लेते है पर कभी भी उसे दिल से स्वीकार नहीं करते है…
जिससे वो गलती हमसे दुबारा हो जाती है…
जब भी हमसे कोई भी गलती हो तुरंत ही उस गलती पर अच्छे से विचार करे कि मुझसे ये गलती क्यों हुई….
इस गलती से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए….कैसे अगली बार आपसे ये गलती ना हो उसके लिए सोचे….
जो गलती आपसे हुई है उसके बारे में सोचे ओर ये निष्कर्ष निकाले की आखिरकार उस समय ऐसी क्या परिस्थिति बनी की आपसे ये लगती हुई…
दोस्तों इस बात की गारंटी देता हूं कि अगर आपने ये कर लिया तो दुबारा कभी भी आपसे ये गलती नहीं होगी…..
एक उदाहरण देता हूं में आपको की…. बहुत सी बार हमारे आस-पास के लोग हमें किसी ना किसी बात पर कुछ ना कुछ सुना देते है
जो हमे बहुत बुरा लगता है…हम भी ये बात जानते है कि हमारी गलती है उसके बाद भी हमें बुरा लगता है…
दोस्तों जिस समय आपको बुरा लगे उस दिन अपने दिल में ऐसी आग लगा दो कि चाहे जो कुछ हो जाए ये गलती फिर से नहीं होगी….
अगर आपने एक बार अपने दिमाग में वो आग लगा दी तो लाइफ में वो गलती दुबारा नहीं करेंगे ओर जो गलती के बारे में आप जान गए है उसके बारे में आप दुनियां को भी सलाह दे पाएंगे….
दोस्तों मेरी इन सभी बातों का यहीं मतलब है कि आप अपनी गलतियों से कुछ सीखे न की उनसे दुरिया रखों…
ज्यादा से ज्यादा उसके बारे में सोचें…ना की अपनी गलतियों से शरमाए….
एक बार आपने अपनी गलती की नस पकड़ ली…जीवन मे वो गलती कभी भी आपसे दुबारा नहीं होगी….