Apna Rasta Khud Chuno hindi

अपना रास्ता खुद चुनों (Apna Rasta Khud Chuno hindi)

Apna Rasta Khud Chuno hindi-दोस्तों इस दुनियां में हर किसी के सपने होते है… जो एक ना एक दिन वो साकार करना चाहते है….पर कुछ लोगों के तो सपने पुरे होते है… और कुछ के नहीं होते….

अपना रास्ता खुद कैसे चुने -Apna Rasta Khud Chuno hindi

साथ ही हम सब की एक सबसे बड़ी समस्या है कि हम क्या करें….अपना रास्ता कैसे चुने…..चुने तो क्या चुने…..

सक्सेस पाने के लिए हमें जो भी रास्ता चुनना है वो खुद ही चुनना है….उसके लिए हमें खुद में जाकना होगा….

वैसे मैं दुसरों की तरह ये नहीं बताऊंगा जो मन में आए वो करों…अपने पेरेन्टस और किसी भी व्यक्ति की बात मत मानों.. जो दिल में आया वो करो….

आज मैं आपको थोड़ी सी अजीब बात करूंगा.. वो आपने ना ही सोची होगी.. ना ही कभी सुनी होगी….दोस्तों ये जो कहां जाता है..

ना कि अपना दिल जो कहे वो करों अपने दिल की आवाज सुनों और बहुत सी मुविज़ में भी हमारे अंदर जोश भरने के लिए साथ ही हमारे इमोशन के साथ खेलकर हमें रूलाते रहते है..

पर असल ज़िन्दगी में ऐसा होता नहीं है…कुछ देर तो हमारे अंदर ऊर्जा भर जाती है फिर हम जैसे थे वैसे हो जाते है…

जो ये सब बाते फालतु होती है ऐसे कभी भी हम हमारे अंदर चैंज नहीं ला सकते वो बहुत कम लोग ऐसे होते है जो ऐसा कर पाते है….

सीधी बात करने के क्या फायदे है…वो जरूर जाने

मै आपके बता दूं कि इन सब बातों में ना पड़कर अपने आप के बारे में सोचे की आप खुद क्या हो और क्या कर सकते हो….दुसरा आपके आस-पास के वातावरण को देखते हुए ऐसा सोचे….

Apna Rasta Khud Chuno hindi

जब 10th क्लास के बाद आप अपना सब्जेक्ट चुनते है तब आपको ये पता होना चाहिये की जो आप चुन रहे है वो कितना सही है आपके लिए…

और आप उसमें अच्छा क्या कर सकते है और आगामी दिनों में वो आपको मनचाहे करियर के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा…..

साथ ही अपनी योग्यता को पहचानिये और सही दिशा में मेहनत करिए…

साथ ही मैं पेरेन्ट्स से भी ये फेवर चाहता हूं कि बहुत सी बार बच्चे अपने अंदर की खुबियों के समझ नहीं पाते है तो आप भी उनकीं मदद करिये पर उन पर अपना फैसला थोपे नहीं…..

कभी भी छोटी-मोटी परेशानियों से कभी हार ना माने कोई भी काम करे उसमें अपना 100 प्रतिशत दे….

सफलता आपको जरूर मिलेगी…ना ही किस्मत और ही भाग्य को दोष देकर अपनी कमियों को छिपाएं….

साथ ही कभी भी दुसरो के दबाव को ना जेले.. अपने दिल की सुने, कोई हमें कुछ कह रहा है तो वो ऐसा क्यो कह रहा है वो भी जाने….

अगर आपको अपने करियर से रिलेटेड़ कही से भी जानकारी मिलती है तो आप उसकी तह तक जाकर ही फैसला ले…..

इसी के साथ में आप सभी का धन्यवाद करता हूं और जीवन दर्शन आप सभी का मंच है

आप अगर किसी भी टॉपिक पर पोस्ट चाहते है तो हमारे ईमेल आइडी पर मेल कर सकते है हमारा ईमेल आइडी है – [email protected]

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.