straight forward in hindi-दोस्तों ज़िन्दगी के हर मोड़ पर आप नए-नए लोगो से मिलते रहेंगे नए-नए दोस्त बनते रहेंगे….जैसे-जैसे आप अपने जन्म दिन मनाते रहेंगे वैसे-वैसे आपका अनुभव बैठता रहेगा…
हम हमारी ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखते है आज में आपको एक ऐसे ही मुद्दे पर बात करूंगा जो शायद आपके बहुत काम आएगा…
दोस्तों वैसे तो आप हेडिंग को देखकर समझ गए होंगे की मैं क्या कहना चाहता पर पर मैं आपको आज इसकी गहराई में लेकर जाऊंगा….
दोस्तों बहुत सी बार ऐसा होता है कि हम कहीं पर कुछ कहना चाहते है ओर कह नहीं पाते…उसमें बहुत सी वजह होती है….
अगर हम उस समय वो बात नहीं कर पाते तो कभी भी उस बात को हम नहीं कह पाते ओर बाद में ये सोचते है कि यार उस दिन उसने मुझे ऐसा बोला काश मैंने उस दिन उसकों ये कह दिया होता पर हम कह नहीं पाते है….उससे हम मन ही मन दुखी रहते है…
straight forward कैसे बने-straight forward in hindi
साथ ही बहुत सी बार हम कुछ बाते नहीं कह पाते या उनके खिलाफ बोल पाते तो हमारी उनके प्रति एक गलत धारणा बन जाती है….जो हमारे रिलेशन पर भी असर डालता है….
दोस्तों मेरा कहना ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि हमारे मन में जो भी बात आए उसे बोल डालो…जो भी बात आए उसे सोच समझ कर कह दो ओर साफ कहो….
बचपन का वो डर जो आज भी डराता हो -fear of darkness in hindi
साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि आपकी बात किसी को बुरी ना लग जाए ओर आपका काम भी हो जाए…वो कहावत तो आपने सुनी होगी कि साँप भी मर जाए ओर लाठी भी ना टुटे….
दोस्तों हम हर किसी से सीधी बात करेंगे तो हो सकता है कि कुछ लोगो को आपकी बाते बुरी भी लगे पर अगर आपने अगर अपनी लाईफ में इसे प्रेक्टिस बना ली तो लोग ये समझ जाएंगे की ये straight forward है….
मतलब की कोई भी बात हो ये व्यक्ति सीधी,साफ ओर सटीक बात करता है… इससे लोग आपसे ओर भी ज्यादा जुड़ने लगेंगे ओर आपका सम्मान करने लगेंगे….
दोस्तों हर बार कि तरह इस बार भी मैं आपको बता दूँ कि मेरी बांतो को सकारात्मक लेकर समझना नहीं को लेने के देने पड़ सकते है…
सीधी बात का कतई ये मतलब ना निकाले कि आपके मन में जो आया वो आप बोल दे नहीं तो आप ज्यादा परेशानियों में पड़ सकते है….मेरा बस यहीं कहना है कि लोगो को गोल-गोल मत गुमाइये….बस साफ,सटीक बात करिये…
साथ ही सीधी बात के कई फायदे होते है…
1) आप कोई भी रिलेशनशीप में रहेंगे वो काफी खुशहाल रहेंगी।
2) लोगो को ये विश्वास हो जाएगा कि आप सच्चे है लोग आपकी बांतो को तवज्जों देंगे।
3) आपकी इस आदत से आप एक दिन लोगो के चहेते बन जाएंगे।
दोस्तों अगर आपको मेरी पोस्ट से जरा भी कोई कन्फ्युजन हो तो आप कमेंट कर सकते है