Do not go to any conclusions without thinking।Conclusions in hindi
conclusions in hindi-दोस्तों क्या आप बिना सोचे समझे कुछ भी करते है क्या ? हां मुझे ये बात पता है कि 100 में से 99 % लोग ऐसा बोलेंगे कि वे बिना सोचे समझे कुछ भी नहीं करते पर दोस्तों असल में ऐसा बिलकुल भी नहीं है….
दोस्तों बहुत कम लोग ऐसे होते है जो सोच समझ कर काम करते है….दोस्तों कभी आपने कोई भी काम करने से पहले उसकी गहराई को नापा है….
अगर नापा भी होगा तो भी आप उन चीज़ो तक नहीं पहुंच पाए होंगे जो असल में हमे हरा देती है दोस्तों ये एक प्रेक्टिस है… जो मैं आपको आगे बताऊंगा….
मैनें कई बार लोगो को कोई भी काम करने के बाद बहुत पछताते हुए देखा है…चाहे वो कोई बड़ा फैसला हो…रिलेशनशीप की बात हो…चाहे घर का कोई फैसला लेना हो..
कही भी व्यक्ति सब कुछ कर लेने के बाद जब किसी भी चीज़ का नतीजा आता है तब बोलता है कि यार मैनें ऐसे नहीं किया होता तो ऐसा नहीं होता…
दोस्तों सच बताऊं तो ऐसे लोगो पर मुझे बहुत गुस्सा आता है….क्योंकि जब उनकों ऐसा लगता है कि उन्होंने गलत फैसला ले लिया…क्या जब वो फैसला लेते है….
जब उनके पास वो दिमाग नहीं होता है जो बाद में सोचते है…..दोस्तों मेरी ये बाते थोड़ी अजीब है जो मैं आपको हर पोस्ट में बताता रहता हूं कि ध्यान से समझना नहीं को स्लीप हो जाएंगी….
दोस्तों हमारी ज़िन्दगी में ऐसा क्यों होता है कि हमें बाद में एहसास होता है कि हमने बहुत बड़ी गलती कर दी…दोस्तों आपने आमतौर पर देखा होगा कि आज के यूवा बहुत जल्द ही रिलेशनशीप में आ जाते है और थोड़े टाइम बाद उनका ब्रैकअप हो जाता है….
ओर दोनो लोग एक दुसरे को बहुत भला बुरा बोलते है…तब मुझे बड़ा अजीब लगता है…कि जब आप रिलेशनशीप में आ गए तब तुमने एक बार भी ये सोचा कि क्या ये मेरा फैसला सही है या गलत…उस समय तो पागलपन छाया हुआ था दिमाग में….
फिर दोस्तों धोखा खाने के बाद वो लोग दुसरों को भला बुरा बोलते है….ऐसा क्यों भाई…ये बात मुझे समझ नहीं आती….दोस्तों माफी चाहता हूं पर मे ये मानता हूं कि धोखा देने वाला कभी भी गलत नहीं होता धोखा खाने वाला गलत और मुर्ख होता है….
ये तो हुई रिलेशनशीप की बात और यूवाओं की बात….अब में आपको शादीशुदा लोगो की बात बताता हूं…बहुत से ऐसे कपल मेंने देखे जो शादी होने के कुछ टाइम बाद अपने आप को ठगा महसुस करते है…
बहुत समय बाद उन्हें ये पता चलता है कि जिस स्त्री से उन्होंने शादी की है उसमें तो संस्कार ही नहीं है…फिर वो लड़की के मॉ-बाप को भला बुरा कहने लग जाते है….conclusions in hindi
मैं सोचता हूं कि भाई जब आप उस स्त्री से विवाह कर रहे थे तब क्यों नहीं सोचा कि उस स्त्री में संस्कार है या नहीं है…..
टकराव की स्थिति में क्या समझदार व्यक्ति को भाग जाना चाहिए ?
ऐसे ही दोस्तों लड़की वाले भी पागल होकर शादी करवा देते है फिर शादी के बहुत दिनों बाद वो भी ऐसा बोलते है कि लड़का अच्छा नहीं है…गलत आदते है उसमें…
और पता नहीं उसके बाद दोनों परिवारों के लिए बुरे दिन की शुरूआत हो जाती है और दोनों परिवार बहुत गहरे सदमें में चले जाते है और अभी तक की अच्छाईयां कचरे के ढेर मैं चली जाती है……
तब दोस्तों जब में पुरी दुनियां को देखता हूं तो मुझे हंसी आती है और मेरे मुहं से एक ही शब्द निकलता है वो शब्द है सब मुर्ख है…..
दोस्तों मुझे ये बात पता है कि आज मेरे शब्द बहुत ही कड़वे है पर दोस्तों में इन्हीं कड़वे शब्दों से आपको ये बात समझाना चाहता हूं कि अपने जीवन में हर एक फैसला सोच समझ कर ले….
अगर नहीं समझ आ रहा है तो उसे छोड़ दे…और अगर कोई भी फैसला लेते हो तो उसे लास्ट तक सही माने ओर खुद से हुई मुर्खता का कभी भी दुसरों पर आरोप ना ड़ाले…..
धन्यवाद