Family in hindi-दोस्तों कलियुग कितना भी प्रभावी हो जाए पर जब तक इस संसार में प्रेम है तब तक कलियुग कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।
आज में ऐसे ही एक पोइंट पर बात कर रहा हूं दोस्तों आज कलियुग में हर व्यक्ति सुखी-समपन्न रहना चाहता है उसके लिए बहुत से प्रयास भी करता है….
पर क्या वो जानता है कि बड़े-बड़े मकानो से ज़िन्दगी नहीं चलती…ना ही बहुत सारे पैसे अगर पास हो तो भी ज़िन्दगी नहीं चलती…
ज़िन्दगी चलाने के लिए किसी ना किसी के साथ की जरूरत होती है ओर वो है हमारा परिवार…
दोस्तों आप कितनी भी धन दौलत कमा लो कितनी भी सुख सुविधाएं कर लो पर बिना परिवार बिना समाज के आप कुछ नहीं है….
Family in hindi
ये सब धन दौलत का आप अकेले क्या करोंगे जब इसे देखने वाला ही कोई नहीं हो…
घर का मतलब बड़ी-बड़ी इमारते नहीं है घर का मतलब उसमें रहने वाले सदस्यों से है…
प्यार और दोस्ती में क्या अंतर है ?(love and friendship in hindi)
घर के सदस्यों का एक दुसरे के प्रति प्यार,एक दुसरे के लिए त्याग,एक दुसरे के लिए बहुत कुछ करना,कोई भी दुःखी हो तो सब दुखी हो जाना,एक की खुशी में सभी खुश होना…यही है दोस्तों असली प्यार…
बड़ी-बड़ी इमारतों से घर नहीं बनते घर के सदस्यों के आपसी प्रेम से बनता है….Family in hindi
दोस्तों मेरी आज की पोस्ट लिखने का सबसे बड़ा कारण आज के कलियुग का है ओर आज की पीढ़ी का है जो ये बात समझ नहीं पा रहीं है
आपसे मेरी यही विनती है कि अपने माता-पिता,भाई बहन,पति या पत्नी से बहुत प्यार करे…आप प्यार करे आपको प्यार मिलेगा….
मैने समाज नाम का ये नया पेज़ लोन्च किया है जिसमें समाज से जुड़ी हुई बांते आएंगी…हमारे आप पास की वो बांते जिन्हें आप देखकर भी अनजान बन जाते है….
हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति से रिलेडेड़ पोस्ट आएंगी…..