fathers day special in hindi-माता-पिता में पुरा ब्रह्माण्ड समाया हुआ है जिस प्रकार भगवान श्री गणेशजी ने अपने माता पिता की परिक्रमा कर पूरे ब्रह्माण्ड का चक्कर लगा दिया उसी प्रकार अगर हमने अपने माता-पिता को खुश रखा तो आपका हर ग्रह,
आपकी हर इच्छा,आपकी हर मनोकामना,आपका पुरा भविष्य उज्ज्वल बन जाएगा….क्योंकि परमात्मा से भी ज्यादा पूजनीय हमारे माता-पिता है…
दोस्तों आज father’s day है वैसे तो ये दिन लोग अच्छे से मनाते है पर आज मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि हमारे लिए तो 365 दिन फादर्स डे ही होना चाहिए…
फादर्स डे के दिन मैं आपको पिता से प्रेम की बात करना चाहता हूँ और मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिता प्रेम क्या होता है…
आजकल की जनरेशन कुछ ज्यादा ही समझदार हो गयी है वो बात-बात मैं अपने पिता को राय देने लग जाती है..पर वो ये नहीं जानते की वो उनके पिता है….
क्या आप ये बात जानते हो जो बच्चे बात-बात मैं अपने पिता को टोकते है वे ये नहीं जानते कि उनके पिता उनके टोकने पर भी ज्यादा कुछ नहीं बोलते पर मैं आज आपको ऐसी बात बताऊंगा जिसे आपको जानकर आश्यर्य होगा…
Is valentine day is only day to show your love ?
आजकल के बच्चों को ऐसा लगता है कि उनके पिता उनकी बातों और उनकी जनरेशन को नहीं समझते पर असल में ऐसा नहीं है….पिता सब कुछ समझ कर भी अनजान बने रहते है…
बच्चे जब बड़े हो जाते है तब पिता उनसे दोस्त जैसा ही व्यवहार करने लगते है….पर पिता बहुत सी बाते हमारे बारे में जानते है पर वे हमें कभी नहीं कहते….
fathers day special in hindi
हमें ऐसा लगता है कि पिता हमारे बारे में कुछ नहीं जानते तो वो आपकी गलतफहमी है…बस वे इसलिए नहीं कहते क्योंकि पिता व पुत्र /पुत्री के बीच की मर्यादा बनी रहे..
पिता अपने बच्चों से जो प्यार करते है वे इसका दिखावा बहुत कम करते पर असल में वे अंदर से कभी-कभी हमें लेकर बहुत दुखी भी होते है…पर वे ऐसा ही बताते है मानो सब कुछ ठीक हो..
दोस्तों आज मेरी पोस्ट लिखने का कारण केवल ये है कि जब आप बड़े हो जाओ तो अपने माता-पिता से अपने दिल की बाते शेयर करों और उनसे भी उनके दिल की बाते जानने का प्रयास करों…
अगर आपको लगता है कि वो किसी भी बात को लेकर तनाव में है तो आप उनसे पुछो…
आपका ऐसा करने से वो अच्छा महसुस करेंगे उनकों खुशी होगी कि उनकी संतान उन्हें सपोर्ट करती है..
किसी एक दिन कोई भी डे मनाने से कुछ नहीं होता जिन मा-बाप ने आपको जन्म दिया है… आपका ये लक्ष्य होना चाहिए कि वे कभी भी दुखी ना हो…संसार की हर खुशी उन्हें मिले…
उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो…अगर आपने ये कर लिया तो आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा
दोस्तों अपने माता-पिता को आप जीवन की सभी खुशियाँ दो आपका जीवन अपने आप ही सुखी हो जाएगा…
मेरा जीवन दर्शन लाने का उद्देश्य ही यही था कि सभी अपने इस अमूल्य जीवन को सुखमय जीवन बनाकर जिए….और उसमें सबसे सहायक है माता-पिता का खुश रहना…..
धन्यवाद
सुदर्शन