why do i have no friends (friends quotes in hindi)
friends quotes in hindi -दोस्तों वैसे इस पोइंट के बारे में कोई बात नहीं करता है पर बहुत से लोग ऐसा सोचते है कि उनके पास दोस्त नहीं है….ओर लोग उनसे दोस्ती क्यों नहीं करते है…अगर करते भी है तो उन्हें दुसरों की तरह दोस्त क्यों नहीं मिलते है…
असल में दोस्तों ऐसा कुछ नहीं होता कि आपके पास दोस्त नहीं है ऐसा हमे ही लगता है पर असल में ऐसा कुछ नहीं होता है… जो हमारे आस-पास है वे हमारे दोस्त ही होते है…दोस्तों में आज आपको थोड़ी अजीबोगरीब बात बताऊंगा जिसे आप जानकर पुरी तरीके से हील जाएंगे…..
जब कोई व्यक्ति भीड़ से थोड़ा अलग होता है उनके कभी भी सच्चे दोस्त नहीं होते है…क्योकिं जो भीड़ से अलग होता है वो अपने हिसाब से लाइफ जीता है…ओर वो जल्द ही सक्सेसफुल होता है…ऐसे व्यक्ति से हर कोई ईष्या रखता है….friends quotes in hindi
अगर आप किसी को अपना दोस्त भी मानते है तो वो आपका सच्चा दोस्त है ऐसा कहना गलत होगा….ऐसा नहीं है कि सच्चा दोस्त नहीं होता है…पर वहीं सच्चा दोस्त होगा जिसको आपकी सक्सेस से कोई फर्क ना पड़ता हो….
प्यार और दोस्ती में क्या अंतर है ?(love and friendship in hindi)
या फिर वो भी कहीं ना कही आपके बराबर हो…या फिर किसी ना किसी वजह से या आप कहीं ना कहीं उसके काम आते होंगे….
दोस्त होतो सच्चा हो वरना ना हो
दोस्तों सबसे ज्यादा दोस्त उनके होते है जो दोस्तों के लिए हमेशा हर बात के लिए तैयार रहते है मानो उनकों कहीं जाना है ओर उसने तुमको कहा कि मेरे साथ चल ओर वो चल पड़ा तो दुसरे का भाव आपके लिए सच्चे दोस्त का हो जाएगा….
दोस्ती के लिए आपको थोड़ा घिसना पड़ेगा…तभी आप धीरे-धीरे सच्चा दोस्त पा सकते है…..
दोस्तों सबसे साफ बात यह हे कि इस संसार में बिना स्वार्थ के कोई भी ना तो आपके साथ रहता है ओर ना ही आपसे दोस्ती करता है ओर ना ही आपकी मदद करता है….
अगर कोई आपको नहीं जानता है ओर आपकी मदद करता है वो भी अपने मन को खुश करने के लिए मदद करता है या फिर वो ऐसा मानता है कि में अच्छे कर्म करूंगा तो परमात्मा मेरी हेल्प करेगा तो वहां भी उसका स्वार्थ जुडा है…
दोस्तों असल में कोई भी व्यक्ति दोस्त नहीं होता है….हमारा नज़रिया क्या बोलता है उस पर सभी बाते डिपेंड़ करती है….जब तक आप किसी की हां में हां मिलाओगे आप उनके लिए सही ओर सच्चे दोस्त होंगे जब कभी आपने उनका विरोध किया या फिर उसको आपके बारे में किसी ने भी कोई गलत राय दी तो वो आपके बारे में तुरंत नकारात्मक छवी बना लेगा….
सात ही एक बार जरूर बताऊंगा कि कोई भी व्यक्ति काम नही आता जब हम किसी समस्या में हो पर काम वहीं व्यक्ति आता है जो हमारे दिल के काफी करीब हो…जिसको हमारी तकलीफ देखकर रोना आता हो….
जो हमारी खुशी देखकर खुश होता हो ऐसा ही व्यक्ति आपका सच्चा दोस्त होता है….ओर सच्चे दोस्त की कोई उम्र नहीं होती…
माफी चाहता हूं दोस्तों पर एक राय जरूर देना चाहता हूं कि आपका सच्चा दोस्त आपके माता-पिता है,भाई है,अगर आप शादीशुदा है तो आपका पति या पत्नि है…इनसे दोस्तीं रखोगे तो जीवन में कभी भी दुखी नहीं रहोगे…
ये लाइन कभी मत भुलना “ दोस्ती कभी भी समान उम्र वालो से ना करे….दोस्ती या तो अपने से बड़े या छोटे व्यक्ति से करे…आपकी दोस्ती हमेशा के लिए सलामत रहेगी..” (सुदर्शन रावल)