Grace of god in hindi-दोस्तों आज बहुत दिनों बाद एक नयी पोस्ट लेकर आया हूँ… आज की पोस्ट है कि ऐसा क्या करे ….
जिससे आपको दुनियां की हर खुशी मिले…आप जो चाहे वो आपको मिले…जिससे प्यार करने से संसार की हर खुशी आपको मिले…
Grace of god in hindi
तो वो है आपके माता-पिता दोस्तों मैं जानता हूं कि ये बात आप सभी जानते है पर आप जानकर भी अनजान बने हुए है……
वैसे आपने ये तो सुना ही होगा की माँ-बाप के चरणों में स्वर्ग होता है..वो बिलकुल सच है…
दोस्तों आप उनसे पुछो जिनके पास माँ-बाप नहीं है उन्हें दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती है….जिन्दगी में उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ता है….
पर क्या आप अपने माता-पिता से प्यार करने का सही मतलब समझ पाए है….या अपनी फेसबुक,ट्विटर पर अपने माँ-बाप की पोस्ट रखकर हैप्पी मदर्स डे, हैप्पी फादर्स डे,या उनकी Anniversary विश करके नहीं होता है….
.ना ही दुनियाँ वालो के सामने दिखाना की आप अपने माँ-बाप से बहुत प्यार करते है….
अगर आप भी अपने ऊपर कृपा चाहते है तो आपको अपने माता-पिता के दिल में अपनी जगह बनानी होगी…
किसकी कृपा से सब कुछ मिलता है-Grace of god in hindi
बहुत से लोगो को ऐसा लगता है कि उनकें माता-पिता उनसें बहुत प्यार करते है पर असल में ऐसा नहीं होता….
आपकी कुछ हरकतों या आपकी जीवन शैली से कुछ माता-पिता दुःखी होते है पर वे आपके सामने जाहिर नहीं करते…
वो आपकी ज़िद के सामने नतमस्तक होते है पर वे कभी आपको नहीं बताते है …
वे आपके सामने हर बार खुशी का नाटक करते है…..पर मन ही मन दुःखी होते है…..
ईश्वर के सामने जाकर हम आंखें बंद क्यों कर लेते हैं..?
मैने ऐसे कई बच्चे देखे है जो दुनियां वालो के सामने ऐसा दिखाते है मानों वो अपने माता-पिता से बहुत प्यार करते है और
वे बच्चे भी ऐसा समझते है कि उनकें माता-पिता उनसे खुश है पर असल मैं ऐसा नहीं होता….
दोस्तों अगर आप अपने जीवन में कहीं भी परेशान है…
तो आप आज ही जाइए अपनें माता-पिता के पास और उनसे ये पुछिए अपनी कसम देकर की क्या वे आपसे हर किसी मामले मैं खुश है या उन्हें किसी भी मुद्दे पर आपसे समस्या है या आपसे नाराज है
दोस्तों माता-पिता बोलेंगे नहीं पर आप उनसे दिल से पुछना आपको आपका जवाब मिल जाएगा कि आपकी कृपा क्यों रूकी हुई है……..
कभी-कभी सबकुछ सही होता है फिर भी कोई ना कोई समस्या जरूर होती है दोस्तों मेरी आपसे ये विनती है कि
अपने माता-पिता के साथ ज्यादा टाइम शेयर करे ओर उनके मन की भावना जानने का प्रयास करे…
अपने दोस्तों के साथ फालतू की गपशप करने के बजाय अपने माता-पिता के साथ बाते करे…
उनसे बहुत कुछ सिखने भी मिलेगा और आपके माता-पिता भी आपके मन की भावना समझ पाएंगे….
जिससे हो सकता है वे किसी मुद्दे में आपसे सहमत ना हो पर आपकी बांतो से वे समझ पाए कि आप क्या चाहते हो….
धन्यवाद
जीवन दर्शन की ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट करे,शेयर करे,और अगर आप कुछ कहना चाहते है तो ईमेल करे – [email protected]
बहुत अच्छी जानकारी सर।
Thanks