Happy life in hindi

हमेशा मस्त कैसे रहे(Happy life in hindi) हमेशा खुश कैसे रहे

Happy life in hindi-दोस्तों क्या आप अपनी लाइफ में मस्त रहते है…..क्या आप अपने हर पल को खुशियों में बदलते है अगर ऐसा नहीं करते है तो करना शुरू करे….क्योंकि ज़िन्दगी बहुत छोटी और कीमती है इसे वेस्ट ना जाने दे….

वैसे हर बार की तरह इस बार भी ऐसा पोइंट लाया हूं जो बहुत ही आम बात है ओर सभी जानते है उसके बाद भी कभी भी इस पर गौर नहीं करते…

दोस्तों खुश रहने से बहुत से फायदे हमें ओर हमारे शरीर को होते हमे यानी हमारी आत्मा और हमारे शरीर को….

दोस्तों आजकल आप हर तरफ एक खबर जरूर सुनते होंगे कि लड़के ने प्यार नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली…या प्यार नहीं मिला तो उसने बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी…

ओर कुछ लोग अपने आप को दुनियां वालो के सामने सही बताने के चक्कर में आत्महत्या कर लेते है….Happy life in hindi

और भी बहुत से ऐसे अपराध है जो लोग मानसिक परेशानियों की वजह से करते है जो में आपको बाद की पोस्टों में बताऊंगा….

हमेशा मस्त रहे-Happy life in hindi

वे कभी ऐसा सोचते है क्या….. कि ऐसा करने से उनकों क्या फायदा होगा…या अगर वो ऐसी कोई भी स्टेप उठाएंगे तो उनसे जुड़े लोगो का क्या हाल होगा…

पर वे ऐसा कुछ भी नहीं सोचते ओर छोटी सी टेंशन को बहुत बड़ा बनाकर अपने आप को नुकसान पहुंचा देते है… और परमात्मा द्वारा दिया हुआ ये कीमती शरीर खो देते है…

वैसे भी इस लाइफ में ना तो किसी ने स्वर्ग देखा है ओर ना ही नर्क ये सब बाते बाद की है जो वर्तमान है उसे अच्छे से जीओ…
साथ ही आज की मेरी पोस्ट इन्हीं पर लगाम लगाने के लिए है…

मन को शांत कैसे रखे ? (Man ko shant kaise rakhe in hindi)

तो दोस्तों मस्त रहना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी आर्ट है जो में किसी से सिखा हूं…क्योंकि में भी छोटी सी प्रोब्लम आने से दुखी हो जाता था….

पर जब मैंने उसे कैसे भी दुख में खुश कैसे रहा जाए वो सिखा…..कभी-कभी तो उसे देख में भी आश्चर्य में पड़ जाता कि इतनी बड़ी टेंशन है उसके ऊपर और फिर भी वो खुश होकर ही बात करता….

उसके इसी आत्मविश्वास ने मुझे एक नयी चीज दी और में भी खुश रहने लगा….दोस्तों खुश रहना अलग बात है ओर मस्त रहना बिलकुल अलग है…

मस्त रहने से आप हमेशा दिल से खुश रहते है जिसका प्रभाव सीधा आपके मन,दिल ओर शरीर पर पड़ता है जिससे आपका अपनी ज़िन्दगी जीने का तरीका बदल जाता है…..

दोस्तों मेरी हर पोस्ट में आज वर्तमान में हो रही बातो पर लिखता हूं….यूथ को एनालाइसिस कर के लिखता हूं ओर आप सभी से सिखकर ही लिखता हूं…..

मस्त रहने के लिए एक आइडियां ओर भीर है….आ अब आप थोड़ा सेल्फिश बन जाइये ओर अपने आप को दुनियां का सबसे सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति समझिए, खुद पर पुरा विश्वास रखिए ओर जब छोटी सी भी टेंशन आए…तुरंत ही उसको नॉरमल ले…और दुख का अच्छे से स्वागत करे….

देखना जब आप हर बात को लेकर ऐसा सोचने लग गए तो आप भी अपने आप खुश रहने लग जाएंगे….

साथ ही अपने भुतकाल से जुडी बातों को अपने दिल से निकाल फेंके….केवल आगे की सोचे पुरानी बातो को पीछे छोड़ते जाएं…आपकी टेंशन भी पीछे छुटती जाएंगी…और आप मस्तमौला बन जाएंगे…..

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.