Smart work and hard work-hard work vs smart work hindi
hard work vs smart work hindi-दोस्तों आज हम बात करेंगे स्मार्ट वर्क एंड हार्ड वर्क की….दोस्तों काम तो सभी करते है पर कुछ लोग हर काम में स्मार्ट होते है और कुछ लोग स्मार्ट वर्क ना कर हार्ड वर्क करते है….
आपने कभी भी किसी शादी का आर्डर दिया है आप देखना आपकी शादी का पुरा काम एक इंवेंट मैंनेजर करता है….और वह काम वह बखुबी करता है ओर बहुत अच्छे से मैंनेज भी करता है….
उसके नीचे बहुत बड़ी टीम होती है जो उस काम को अंजाम देती है…..जो लोग उसके नीचे काम करते है वे पुरे दिन हार्ड वर्क करते है और मैनेजर एक बार आकर सभी को उनका काम समझा कर चला जाता है…
और जब इंवेंट पुरा हो जाता है तब मैनेजर की तारीफ भी होती है ओर वो सभी काम करने वालो से ज्यादा भी कमाता है….
you are unique in hindi- आप सबसे अलग है.. वो कैसे…….
उन्हीं मजदूरो में एक स्मार्ट वर्क वाला मजदूर भी होता है जो उन सभी मजदूरों को coordinate करता है और मैनेजर की कहीं बातों को अच्छे से गौर करके अपने हिसाब से काम करवाता है…..
ये उदाहरण मैंने आपके सामने रखा अब आप ये देखो की मैनेजर ने स्मार्ट वर्क किया उसमें खास क्या था… उसकी प्लानिंग…
जब उसने पुरे काम का ऑर्डर लिया था तभी उसने पुरे काम को एक प्लानिंग के तहत अंजाम किया प्लानिंग के आधार पर उसनें अपनी काबिल टीम को उनकी काबिलियत के आधार पर काम दिया और
hard work vs smart work hindi
उसने केवल अपनी प्लानिंग के अनुसार ही काम करवाया ओर अंत में वो सफल हुआ ।
इस संसार का कोई भी व्यक्ति बिना Planning के सक्सेस फुल नहीं हो सकता……दोस्तों ये प्लानिंग को बड़े कामों के लिए नहीं है अपितु हमारे रोज़पर्रा की ज़िन्दगी के लिए भी है…
अगर आप अपना हर काम planning से करेंगे तो आप कभी भी असफल नहीं होंगे। माना की अगर आप कहीं घुमने जा रहे है और जाने से पहले आपने हर चीज़ की जानकारी ले ली….
अपनी सभी बुंकिंग कमप्लीट कर ली……तो आप वो सफर अच्छे से काट पाएंगे….और बिना प्लानिंग के आपने काम किया तो शायद आप जानते है क्या होगा…..
अगर आप भी स्मार्ट वर्क करना चाहते है तो आप उस काम की तह तक जाकर काम करों उस काम के ग्राउण्ड लेवल पर जाकर उसको प्लान करों सफलता मिलनी निश्चित है….
स्मार्ट वर्क वाले कुछ नया नहीं करते वे मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बनाना जानते है…..कोई भी काम हो उसे आसान से आसान तरीके से कैसे किया जाय जिससे वो काम जल्दी ओर अच्छा हो जाए।
अपनी ज़िन्दगी में कभी भी किसी काम से उलजो मत कोई भी प्रोब्लम हो उसे ज़ड़ से खत्म कर दो….नहीं तो आप उस काम को लेकर सोचते रहोंगे ओर उस टेंशन को खत्म करने के लिए हार्ड वर्क करते रहोंगे।
कोई भी कार्य करों उसमें अगर ज्यादा मेहनत लग रहीं हो तो उसे आप नए तरीके से करो…दोस्तों आजतक वैज्ञानिको ने जो आविष्कार किये है वे अपने स्मार्ट वर्क से ही किये है…
उन्होंने हर काम को आसान बनाने के लिए….किसी ना किसी चीज का आविष्कार किया।