infatuation in hindi – दोस्तों आज मैं कुछ अलग टॉपिक पर चर्चा कर रहा हूं….प्यार करो मोह मत रखो…मैं ये बात जानता हूं कि शायद आप इसे अच्छे से समझ नहीं पाएं होंगे…इस संसार में अगर व्यक्ति दुखी है उसका सबसे बड़ा कारण होता है मोह….
मोह रखने के कई दुष्परिणाम है (infatuation in hindi)
एक दिन मैं किसी बात को लेकर बहुत चिंतित हो गया ओर वो तनाव बार-बार मुझे होने लगा…मैंने बहुत बार कोशिश की पर वो बात बार-बार मुझे परेशान करने लगी….ऐसे बहुत सी बातो को लेकर कभी-कभी मैं परेशान होता रहता था…
ये पुरी घटना मैने एक दिन अपने पापा को बताई और ये भी कहां कि पापा में परमसत्य से परिचित हूं…आपके ज्ञान की वजह से में बहुत कुछ जानता हूं पर ये समस्या नहीं जा रहीं है
पता नहीं क्यों मेंरे दिमाग में ये ख्याल बार-बार आ जाते है ओर में ये जानता हूं की ये गलत है उसके बाद भी मुझे ये ख्याल आते है ओर में तनाव में आ जाता हूं इसका कोई निराकरण बताओं…
तब पापा ने मुझे केवल एक ही लाइन बोली की बेटा “प्यार करो मोह मत रखो”…मैं मानो एकदम सकते में चला चला…और मैंरे पापा की बात एकदम से समझ गया…
दोस्तों हमारे दुःखये का सबसे बड़ा कारण है हमारा मोह रखना…..हम हमारे जीवन में हर किसी से मोह रखते है चाहे वो सजीव हो या निर्जीव वहीं हमारे दुःखो का सबसे बड़ा कारण है…
हमेशा खुश रहो (be happy in your life)
उसके उलट अगर हम किसी से भी केवल प्यार करेंगे तो हमे कभी कभी दुःख नहीँ होगा…चाहे वो सजीव हो या निर्जीव…
मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैंने कुछ बड़ी बात कह दी है शायद आपको समझने के लिए थोड़ा दिमाग पर ज़ोर लगाना पड़ेगा…
अब में इसे थोड़ा अलग ढंग से समझाता हूं
अगर आप किसी से भी मोह रखेंगे तो उसके साथ होने वाली नकारात्मक और सकारात्मक घटनाओं का आप पर सीधा प्रभाव पड़ेगा…वो दुःखी होगा तो आपको भी दुःख होगा वो सुखी होगा तो आप भी सुखी होगे…
खुश रहना भी एक कला है (Khush Rahna Bhi ak kala hai in hindi)
उसकी परेशानी आपकी परेशानी बन जाएगी…वो आपको अपना बहुत खास लगने लगेगा….और उसके साथ कुछ भी बुरा ना हो ऐसा आप सोचेंगे…
इसके उलट अगर आप उससे केवल प्यार करेंगे तो उसके लिए आप में उसके प्रति सम्मान बढ़ेगा…उस पर भरोसा बढ़ेगा…
आप उसके लिए केवल सकारात्मक ही सोचेंगे अगर वो आपसे नकारात्मक बात कहेगा तब भी आप उसके प्रति सकारात्मक ही रहेंगे…जिससे वो भी हमेशा आपसे खुश रहेगा..
दोस्तों इस संसार का नियम है कि आप प्रकृति को जो देंगे वही आपको सुत-समेट रिटर्न भी मिलेगा…आप खुशी देंगे तो आपको खुशी ही मिलेगी…
दुःख देंगे तो दुख ही मिलेगा…अगर कभी कोई गलत भी हो तो आप उसे ये ना बताए की वो गलत है उसे केवल गलत होने के दुष्परिणाम बताएं…वो अपने आप ही समझ जाएंगा…..
मेरे पापा की लाइन बता कर मैं अपनी बात को विराम देता हूं जिससे आप और अच्छे से समझ पाएंगे..
उन्होंने कहां की बेटा सभी से प्यार करो,सभी से खुश रहो,सभी के प्रति सकारात्मक भाव रखो…पर किसी से भी मोह मत रखो मोह ही आपको दुःख पहुंचाता है….
और हमेशा खुश रहो ये ज़िन्दगी बहुत अनमोल है इसे अच्छे ये जीओ….