झूठ बोलने के फायदे और नुकसान (Jhoot bolne ke fayde or nuksan in hindi)

आज में फिर से एक नया पोइंट लेकर आया हूं जिस पर बात करना हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है….(Jhoot bolne ke fayde or nuksan in hindi) दोस्तों में आपसे जिन भी मुद्दो के बारे में बात करता हूं वो बहुत ही सरल होते है जिनको हम जानते भी है…पर उन पर फोकस नहीं कर पाते जिसका खामियाजा हमे अंजाने में भी भोगना पड़ता है…

क्या आप झूठ बोलते हो ?

दोस्तों आज में बात कर रहा हूं उन लोगो की जो छोटी-छोटी बातों में छोटे-छोटे झूठ बोलते है..जैसे बहुत से लोगो की बेमतलब ड़ींगे मारने की आदत होती है…या कभी-कभी अपने आप को सही साबित करने के लिए भी बहुत कुछ बोल जाते है…

ओर पता नहीं वो झूठ बोलने में भी इतना आत्मविश्वास कहा से ले आते है….दोस्तों जो लोग ऐसा करते है वो शायद इससे होने वाले दुष्परिणाम नहीं जानते…

ऐसे लोग जब झूठ बोलते है ओर अगर वो jhoot किसी नए आदमी के सामने बोलते है तब वो बहुत अच्छा फील करते है…पर कहते है ना एक झूठ को सही साबित करने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ते है…

वैसे दोस्तों झूठ बोलने के भी बहुत से प्रकार होते है…अगर आप किसी की भलाई के लिए झूठ बोल रहे है…

या आपके सच बोलने से किसी का नुकसान हो सकता है या आपके सच बोलने से किसी के दिल को ठेस पहुंच सकती है तो आप झूठ बोल सकते है पर ज्यादा से ज्यादा यही कोशिश करे की आपको झूठ ना बोलना पड़े…

क्या अर्जुन के मन में उठता वैराग्य भाव झुठ था ?

दोस्तों झूठ बोलने वाले लोग ये बात भुल जाते है कि उन्होंने अपने आप को सही साबित करने के लिए झूठ तो बोल दिया पर अगर वो नहीं जानते हो तो में बता दूं की झूठ बोलने वाला व्यक्ति कुछ टाइम तक ही उसे वो याद रख पाता है…फिर सच ही निकलता है..

दोस्तों वैसे बचपन में आपने भेड़िए वाली कहानी तो जरूर सुनी होगी कि वो किस तरह भेड़िया आया- भेड़िया-आया बोलकर सारे गांव को इकठ्टा कर लेता है…ओर जब असल में भेड़िया आता है तो कोई भी गांव वाले उसकी बात नहीं मानते है जिसका बहुत बड़ा खामियाज़ा उसे भोगना पड़ता है…

दोस्तों असल ज़िन्दगी में भी यही होता है कि जो लोग बार-बार झूठ बोलते है पर जिस दिन आप जिनकें सामने झूठ बोलते है उन्हें आपके एक भी झूठ पता चल गया…

तो हो सकता है वो आपके मुंह पर किसी वजह से ना बोल पाए पर दोस्तों जीवन भर के लिए उसके अचेतन मन में ये चीज़ बैठ जाएंगी की ये झूठ बोलता है…या फिर बातों को बढ़ा चढ़ाकर बोलता है..

दोस्तों उसके बाद आप पर से उसका ऐसा विश्वास उठ जाएगा की चाह कर भी आप वो विश्वास जीत नहीं पाएंगे..ओर वैसे भी अगर आपको उसने इस बारे में नहीं बताया है कि वो जानता है कि आप झूठ बोल रहे तो जीवन भर वो आपकी बातों को मजाक में ही लेगा…चाहे आप कितना भी सच क्यों ना बोल रहे है…

दोस्तों मेरी इस पोस्ट को अच्छे से समझे ओर इसे अपने जीवन पर लागू करके देखिए…मुझे पता है जब आप मेरी ये पोस्ट पढ़ेगे आपको हंसी आ जाएंगी और जो लोग आपसे कभी झूठ बोले है उनका चेहरा जरूर याद आएगा…
धन्यवाद

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.