Kisi ko impress kaise kare in hindi-दोस्तों आज बहुत समय के बाद आपके लिए एक पोस्ट लाया हूं जो आपके लिए अति सहायक होगी।
वैसे टॉपिक के शीर्षक से आप समझ गए होंगे कि हम किस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। वैसे आजकल लोग सब कुछ जानते है मेरी पोस्ट का शीर्षक देखने के बाद हर किसी के मन में ये आएगा कि इसमें क्या है ये तो बड़ा आसान ट्रीक है पर दोस्तों लोग आकर्षण के लिए तरस जाते है।
वैसे Social Network के जरिए लोग बहुत कुछ जान जाते है साथ ही personality development के टिप्स भी पढ़ कर कुछ बांतो का प्रयोग करते है पर असल में इससे कुछ नहीं हो पाता।
असल में ये प्रक्रिया बहुत लंबी है खुद को एक दिन में बदलना थोड़ा मुश्किल है इसके लिए थोड़ा समय लगता है पर अगर आप आज से भी शुरू करेंगे तो जरूर आप अपना बेहतर कर लेंगे।Kisi ko impress kaise kare in hindi
अब जानिए वो बिन्दु जिससे आप लोगो को Impress कर सकेंगे-(Kisi ko impress kaise kare in hindi)
1.चरित्र निर्माण-
मेरी नज़र में अगर personality development या फिर लोगो को impress करने में सबसे सहायक कुछ है तो वो है आपका चरित्र (Character) इसके साथ कभी समझोता ना करे । कुछ लोग अपने आप को कुछ ज्यादा दिखाने के चक्कर में ये भूल जाते है कि आप जिस किसी से भी बात कर रहे हो उसका दुसरे लोगो पर क्या असर पड़ेगा।
2.बॉडी लैंग्वेज (Body Language ) –
दोस्तों बॉडी लैंग्वेज से मतलब है कि आपका खड़ा रहना,किसी से हाथ मिलाना,किसी को देखते समय क्या ध्यान रखना किसी को छुते समय किस तरीके से छुना ये सब मायने रखता है।
मैंने कई बार देखा है कि कुछ लोग जबरदस्ती किसी को भी छुते रहते है। चाहे आपकी बहन हो बैटी हो या कोई और रिश्ता हो लोगो के बीच आपको इन चीजो से बचना होगा।ये बाते सब के लिए है।
3.चेहरे (Smile) पर मंद मुस्कार जरूर रखे –
दोस्तों हंसता हुआ चेहरा सभी को पसंद आता है कोई भी smiling face से ना चाहते हुए भी आकर्षित होते है।
4.Respect से और शांति से बात करो-
किसी से भी बात करते करकरते समय उनकी मर्यादाओं का खास खयाल रखे किससे बात कर रहे हो उसका ध्यान रखे।
कुछ भी बोलते समय थोड़ा शांति से बोलो जिससे वो आपकी बांतो को अच्छे से समझ सके। साथ ही आपकी बांतो में वो दम होना चाहिए।
5.कम व सटीक बोले –
लोगो से जब भी बांत करों तो थोड़ा कम बोलो और थोड़ा सटीक बोलो। जबरदस्ती किसी कि बांतो में मत घुसों।
6.किसी का वादा ना तोंडे-
जब भी आप किसी भी बात के लिए किसी से भी commitment करे तो उसे निभाए कभी भी उसे ना तोड़े।
7.हमेशा नाम याद रखे-
जब भी आप किसी से मिले तो उसका नाम जरूर याद रखे। फिर जब भी आप उनसे मिलेंगे जब उनकों आप उनके नाम से बुलाएंगे तो उसे लगेगा उन्होंने मुझ पर ध्यान दिया।Kisi ko impress kaise kare in hindi
8.हमेशा helpful रहें-
लोगो की हमेशा मदद करने लिए तत्पर रहे, अगर आप किसी कि मदद कर सकते है तो अवश्य करे साथ कि किसी से भी कोई उम्मीद ना रखे।
9.पहनावा अच्छा रखे-
वैस ये भी लोगो को impress करने में अहम है इसमें कऐसे कपड़े पहने जो आप पर अच्छे लगते हो ना कि फेशन के आधार पर।
10.लोगो को अच्छे से respond करे-
किसी से भी आप मिलते हो तो पहले उनकी बांत अच्छे से सुनों साथ ही बांत करते समय उन्हें ऐसा महसुस करवाओं कि उनकी बांत हमारे लिए बहुत खास है। उनकों अच्छे से बवाब दो।
धन्यवाद
बहुत बढ़िया। हर बात को प्रभावशाली तरीके से समझाया है
बहुत बहुत धन्यवाद,इसी तरह आपका आशार्वाद बना रहे।