Maan Samman prapti ke upay in hindi-दोस्तों ये तो आपने भी देखा होगा और महसुस भी किया होगा कि मान सम्मान प्रतिष्ठा सभी को चाहिए।
हर कोई चाहता है कि उसके पद का उसकी उम्र का या फिर उसके पद का सभी सम्मान करे।
पर क्या असल में ऐसा हो पाता है बिल्कुल नहीं।
जब लोगो को उनके अनुसार सम्मान नहीं मिलता है तो वे दुखी हो जाते है और दुसरों को गलत समझने लगते है और उन्हें भला बुरा कहने लगते है।
पर असल में क्या आप जानते है कि मान,सम्मान व प्रतिष्ठा मिलना इतना सहज नहीं है उसे पाने के लिए बर्षो की तपस्या लगती है तब लोग आपको कुछ समझते है फिर सम्मान देते है।
आज हम बात करेंगे की मान,सम्मान और प्रतिष्ठा कैसे मिलती है ।
Maan Samman prapti ke upay in hindi
तो दोस्तों मान,सम्मान व प्रतिष्ठा आप किसी से जबरदस्ती नहीं करवा सकते है ना ही आपके बड़े पद होने पर वे सम्मान देंगे।
हो सकता है कि कुछ लोग दिखावा करके आपका सम्मान कर देंगे। पर दिल से वो आपका सम्मान नहीं करेंगे।
पहला कि ये बात ध्यान रखना किसी भी सम्मान को पाने के लिए आपको उस सम्मान के योग्य बनना होगा।
जब भी आप उस सम्मान के योग्य बन जाओगे सम्मान आपको अपने आप मिलेगा।आपको मांगना नहीं पडेगा।
क्या आपसे भी लोग ईष्या करते है ?(Jealousy in hindi)
दुसरा कि कभी लोगो के साथ ज्यादा सहज मत हो जाओ मतलब की लोगो से जुड़ो पर इतना नहीं कि वे आपको अन्यथा लेने लग जाए।
तीसका अगर कुछ लोग आपके स्वाभिमान को अगर ठेस पहुंचाते है तो ऐसे लोगो से नाता तुरंत तोड़ दो। चाहे वो कोई भी हो।
चौथा अपने चरित्र को हमेशा सही रखो साथ ही अपनी कमजोरियों के बारे में लोगो से कम बात करो क्योंकि लोग हमें अपनी कमजोरियों से ही हराते है।
दोस्तों मै जो ये बांते आपसे कहता हुं ये ना ही किसी किताब की है ओर ना ही आपको कहीं और से मिलेंगी ये मेरा वो अनुभव जिसे मैंने खुद महसुस किया है और आपको बताया है।
धन्यवाद
सुदर्शन रावल