Personality development tips- दोस्तों आज में बहुत दिनों बाद आपके पास आया हूं और जीवन दर्शन शुरू करने का मेरा सबसे बड़ा मकसद था। आज के यूवाओं के लिए कुछ खास चीज़ देना ।
पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स –
आज मैं पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सीरीज़ शुरू कर रहा हूं जिसमें में हर किसी पोस्ट में पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स दुंगा।
तो शुरूआत करते है….एक नई सोच की ओर…
वैसे दोस्तों हम रोज़ाना बहुत से लोगो से मिलते है,टकराते है पर आपने देखा होगा कि कुछ लोग हमे काफी प्रभावित कर जाते है और ऐसे लोगो से मिलकर हमारे मन में केवल एक बात आती है और हम कहते है कि ‘यार क्या पर्सनीलिटी है इसकी”।
और ऐसे लोगो को हर जगह एक अलग नज़र से देखा जाता है…उन्हें हर कोई रेस्पेक्ट भी देता है…उनसे ज्यादा से ज्यादा लोग बात करने की कोशिश करते है…उनकों पार्टीयों में इनवाइट भी करते है…और हर कोई उनकी तारीफ जरूर करता है…
पर दोस्तों ये कोई बड़ी बात नहीं है…आज मैं उसी रहस्य से पर्दा उठाने जा रहा हूं और आपको ऐसे टिप्स बताऊंगा जो हो सकता है आपकी लाइफ भी बदल दे….
आज में सबसे पहला पोइंट आपको बताऊंगा जिससे आप की पर्सनालिटी भी आकर्षक बन जाएंगी…..
1. लोगो को दिल से पसंद करे :-
दोस्तों आज पर्सनालिटी डेवलेपमेंट का पहला पोइंट है कि आप कभी भी किसी से भी मिलते है तो आप उनकीं अपने दिमाग में एक अलग इमेज बना लेते है…हो सकता है वो इमेज पॉजीटिव हो या नेगेटिव या कुछ ओर ही हो….
पर दोस्तों ये बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा कि अगर आपको खुद की पर्सनालिटी का विकास करना है तो लोगो कि इमेज आपको अपने दिमाग में पॉजीटिव बनानी होगी…Personality development tips
दोस्तों में ये बात बहुत अच्छे से जानता हूं कि कलियुग में किसी पर भी भरोसा करना गलत है..पर दोस्तों मैं आपको फिर से बता दूं कि मै भरोसा करन, नहीं करना वो कोई फालतू की बात नहीं बता रहा मैं केवल इतना कह रहा हूं कि..
आपको केवल सभी के लिए पॉजीटिव ही सोचना है….बस आप जिससे भी मिले इतना अच्छे से मिले की उससे अच्छा आदमी तो आपने अपने जीवन में देखा ही ना हो…दिल से मिले और उसका सम्मान करे….
दोस्तों हमारी सबसे बड़ी कमी ये होती है कि हम जब भी किसी से मिलते है तो उनकीं किसी भी हरकत पर हम एकदम से रियेक्ट कर लेते है और उनके बारे में कुछ भी धारणा अपने दिमाग में बना लेते है…
कैसे अपनी पर्सनालिटी बेहतर बनाए (Personality development in hindi)
उनकों गलत मान लेते है पर दोस्तों असल में ऐसा नहीं होता है आपको जब भी किसी से कोई भी प्रोब्लम हो या उससे या उसकी किसी भी बात पर गुस्सा आता हो तो जिस व्यक्ति के बारे में ऐसा सोच रहे है उसकी जगह अपने आप को महसुस करे…
दोस्तों ऐसा जरूर ट्राय करे…दो मिनट में आप शांत हो जाएंगे….
तो दोस्तों मेरा यह पोइंट शायद आप अच्छे से समझ गए होंगे की हमें लोगो से अच्छे से पेश आना है…और सभी में अच्छाईयां तलाशनी है….दोस्तों एक बार आप ऐसा करके तो देखो दुनियां आपके लिए हसीन बन जाएंगी…
दोस्तों मुझे पता है कि ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको लग रहा होगा कि बस इतना…पर दोस्तों थोड़ा सब्र करो…सब्र का फल मीठा होता है…….
मेरी अगली पोस्ट में पर्सनालिटी डेवलपमेंट का दुसरा टिप बताऊंगा जो आपके लिए कुछ नयी चीज़ लाएंगा…तब तक के लिए इजाज़त चाहता हूं….नमस्कार