personality development tips in hindi

कैसे आए भीड़ तंत्र से बाहर (personality development tips in hindi)

personality development tips in hindi – आज हम ऐसी बात कर रहे है जो सब बातो से थोड़ी अलग है….वो है भीड़ तंत्र हम हमारे आस-पास के वातावरण से इतना ज्यादा आकर्षित रहते है कि बहुत सी बार हम अपने दिमाग का इस्तेमाल तक नही करते…आज हम ऐसे ही एक पोइंट पर बात करेंगे..

कैसे करे खुद के व्यक्तित्व का विकास

हम सभी सामाजिक प्राणी है..हम जहां भी रहते है या जाते है…चाहे वो स्कुल हो,कॉलेज हो,कही पर जॉब करते हो या किसी फंक्शन में जाते हो…हम जब भी घर से निकलते है..

हम जहां भी जा रहे हो उसके हिसाब से हम तैयार होते है और हम हमारे हिसाब से परफेक्ट होते है..पर दोस्तो आपने देखा होगा कि जब आप वहां पहुचंते है तो देखते है कि आपसे भी ज्यादा अच्छे से तैयार लोगो को देखते है

ओर आप उनकों देखते ही अपने आप को कम आंकने लग जाते हो….साथ ही आप उनकी स्टाईल ओर उनके कपड़ो की डिज़ाइन को अपने दिमाग में बिठा लेते हो..

ओर आप ये मान लेते हो कि में भी वैसा ही दिखुंगा या वैसी ही दिखुंगी….दोस्तो माफी चाहता हुं इस बात के लिए पर हर कोई ऐसा नहीं सोचता ओर आप भी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने आप को ऐसा नही मानोंगे पर

दोस्तो ये हकीकत है कि हमारे अचेतन मन के अंदर उनका जिज़ाइन या उनकी स्टाईल घुमती है..और जब हम शॉपिंग के लिए जाते है जब हमे कोई चीज़ पसंद नहीं आती फिर अगर आती भी है तो हम उससे कम्पेरीज़न के चक्कर में अच्छी चीज़ नहीं ले पाते…..

दोस्तो में जो ये बाते आपको बता रहा हुं वो बहुत ही आम बाते है जिन पर कोई ध्यान नहीं देता क्योकिं बड़ी-बड़ी बाते तो सब जानते है…अगर जो लोग अपने आप को दुनिया से थोड़ा हटके या अपने आप पर दुनिया की नज़रो को बरकरार रखना चाहते है तो उसका एक ही उपाय है…

personality development tips in hindi

आप जब भी कुछ अलग करना चाहो तब सबसे पहले खुद को ओर खुद की पर्सनालीटी के बारे में सोचे ओर अपने आप को कांच के सामने खड़ा कर दे..ओर फिर सोचे की आपकी पर्सनालीटी को कौनसी चीज़ सुट करती है…

चाहे वो कलर के बारे में हो…क्या पहनना है उसके बारे में हो..या आप अपने आप को दुनिया के सामने खुद को किस तरह से पेश करना है उसके बारे में सोचें…

जिस समय आप ऐसा करते है तब ये बात ध्यान रखना की आप खुद को बहुत ही कम भी आंक सकते है…हो सकता है कि जब आपका सामना खुद से होगा उस समय आपका आत्मविश्वास “ज़ीरो “ भी हो जाए…पर इस बात का ध्यान रखे की आपको उस समय जो खुद में जो कमियां नज़र आती है

उनको दुर करे…(अगर आप के मन में ये सवाल के की वो कैसे करे तो मेरी पोस्ट (“अनुशासन” से जोड़े अपनी ज़िन्दगी) को को जरूर पढ़े….उससे आप को मदद मिलेंगी अगर नहीं मिलती है तो मैं हुं ना)…

कैसे अपनी पर्सनालिटी बेहतर बनाए (Personality development in hindi)

जब आप अपने आप को अच्छे से समझे उसी समय खुद के लिए क्या सही है या क्या गलत वो सोचे…दोस्तो चमत्कार शब्द को अपने दिमाग से निकाल दे जो कुछ करना है वो हमे खुद करना है जो होता है वो हम खुद ही करते है…

खुद से ज्यादा खुद को कोई नहीं जान सकता…ओर मेरी ये पोस्ट पढ़ने के बाद हर सक्सेज़फुल पर्सनालीटी के बारे में सोचे आप समझ जाएंगे…

दोस्तो इसके अलावा भगवान ने हम सबको एक समान चीज़ दी है वो है हमारा दिमाग जो सबके पास एक समान है…जिस पर थोड़ा ज़ोर दे अपने आप के लिए भी टाइम निकाले खुद को जाने..

वैसे दोस्तो में मेरी एक ही पोस्ट में इतना नहीं लिख सकता पर आपको ये आश्वासन देता हुं की जल्द ही मेरा एक न्यू पेज़ लान्च करूंगा

जिसका नाम होगा “आध्यात्मिक विचार” जिससे आप मेरी इन पोस्टो को ओर अच्छे से समझ पाएंगे….साथ ही एक और पेज में लाने वाला हुं जिसमें बहुत अनुभवी ज्योतिषचार्य अपनी पोस्टो से आपको फायदा पहुंचाएंगे…
धन्यवाद

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.