positive attitude in hindi by jivandarshan

नज़रिए का ज़िन्दगी में महत्व(positive attitude in hindi)

positive attitude in hindi -दोस्तो आज में फिर से आपके लिए कुछ नयी बात लेकर आया हुं….आज हम बात करेंगे हमारे “नज़रिए” की..जी हां दोस्तो आपने कभी तो किसी ना किसी के मुंह से ये ज़रूर सुना होगा कि जैसे चश्में पहनोगे वैसा ही दिखेगा…

नज़रिए का महत्व (Positive attitude in hindi)

मतलब आप काला चश्मा पहनोंगे तो काला,और लाल पहनोंगे तो लाल ही दिखेगा…दोस्तों ना चाहते हुए भी हम ये चश्मा पहन कर ही रखते है जिसके बारे में हमें नही पता होता है….

इस पुरे संसार में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसने ये चश्मा नहीं पहन रखा हो…दोस्तो वो चश्मा होता है हमारा “नज़रिया”…

हम किसी भी बात को लेकर क्या सोचते है,हमारा क्या रिएक्शन होता है उस बात को लेकर उसे ही “नज़रिया” कहते है…

दोस्तो एक छोटा सा उदाहरण देता हुं 6 नंबर को आप यदि सीधा देखोगे तो वो 6 ही दिखेगा पर यदि हम इसे उलटा करेंगे तो वो 9 दिखेगा मतलब आप जो चीज़ देख रहे है आप उसी बात को मानोंगे…

मेरी इस बात का उदाहरण देने का मतलब ये है कि इस संसार में कोई भी व्यक्ति जो कुछ भी देखता है या सोचता है वो गलत नहीं होता…हर कोई अपनी जगह सही ही होता है…

अब बात ये है कि नज़रिये का क्या तो दोस्तो मेंने जो आपको 6 नंबर को देखने की बात कहीं उस उदाहरण में आप देखो की दोनो लोग सही है पर दोनो में इसी बात पर बहस है कि कौनसा नंबर सही है…

साथ ही हर किसी बात को लेकर लोगो की अपनी अपनी राय होता है…जो उनकें स्थान पर वो लोग सही होते है…जैसे कहते है ना कि अपना- अपना “नज़रिया” होता है…positive attitude in hindi

दोस्तो ये तो हुई नज़रिए की बात जिसे हम लगभग सब लोग जानते है….और हमने तो कह दिया की अपना-अपना नज़रिया होता है…

पर दोस्तो आपनें कभी भी गहराई से इस बात पर गौर किया है कि ये कितना महत्वपूर्ण है हमारी ज़िन्दगी में…

क्या आपको ये पता है कि सक्सेज़फुल लोगो का नज़रिया क्या होता है…

क्या आपको पता है इसी नज़रिए की वजह से पति –पत्नी में नही बनती,भाई-भाई में झगड़ा होता है,…बहुत से रिलेशनशीप टुट जाते है..हंसते खेलते परिवार बर्बाद हो जाते है…दोस्तो में आपसे माफी मांगता हुं की में आपसे ऐसी डराने वाली बाते कर रहा हुं पर दोस्तों ये बात सही है…

अब आप देख सकते हो कि हमारा नज़रिया क्या कर सकता है…..

जो वयक्ति जैसा चश्मा पहनता है उसे वैसा ही दिखता है

अब दोस्तो में मेरी मैंन लाइन पर आता हुं जो आपको अच्छे से समझनीं होगी नहीं तो मेंरी इस पोस्ट का कोई मतलब नहीं रहेगा…

दोस्तों में आपको ये नहीं कहुंगा कि दुनिया के लिए आप अपना नज़रिया चेन्ज करो क्योकिं नज़रिया ही हमको आगे बढ़ाता है…

जो लोग दुनिया से हटकर चलते है वही दुनिया में नया मुकाम ओर जीत हासिल करते है…मेरी बस आपसे ये रिक्वेस्ट है कि अपने दिल,दिमाग पर ज़ोर दो ओर दुनिया के नज़रिए को समझो….

मतलब कि में आपको एक छोटा सा उदाहरण देता हुं वैसे इस उदाहरण पर तो दुनिया चलती है…दोस्तो आपका अगर आपकी पत्नी से…

या आपका अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाए तो होने दो एक बार क्योकिं इस संसार में प्यार को हम रोक सकते है झगड़े को नहीं…

पर झगड़ा होने के बाद दोनो पक्ष उस झगड़े के बारे में शान्ति से बैठकर सोचो तो दोस्तो में आपसे शर्त लगाता हुं कि आपको खुद पर हंसी आ जाएंगी की हमने जिस बात पर झगड़ा किया वो तो कोई बात थी ही नहीं थी…

दोस्तो चिंता मत करो मुझे पता है कि में आपसे बातो में थोड़ा खो गया हुं ओर असल बात बताना ही भूल गया..

दोस्तो आपको खुद का नज़रिया ना बदलते हुए आपका जिससे झगड़ा हुआ के उसके बारे में सोचें… अगर वो आपकी पत्नी है तो आप सोचो की उसका नज़रिया क्या है..

दोस्तो सीधा अपनी पत्नी को पुछने मत चले जाना कि बता तेरा नज़रिया क्या है नहीं तो पुरा मामला बिगड़ जाएगा…आपको खुद अपने दिमाग पर ज़ोर लगाना होगा ओर समझने की कोशिश करनी होगी..

ओर दोस्तो में आपको इस बात की गैरन्टी देता हुं की आप समझ जाएंगे की वो क्या चाहती है…ओर जब आप उसके नज़रिए को समझकर उससे बात करेंगे तो कुछ ही पल में उसका गुस्सा भी अपने आप शान्त हो जाएगा…

आपका जीवन खुशियों से भर जाएंगा…बस यहीं बात आपको हर जगह लागू करनी है फिर देखो की क्या होता है….रिश्तेदारी हो..रिलेशनशिप हो…

ऑफिस में बॉस से हो..या दुनिया का कोई भी रिश्ता हो ये जरूर काम करेगा…दोस्तो जीवन में हमे खुद के नज़रिए को समझ कर दुसरो के नज़रिए को भी समझना ही पड़ता है…

मेरी इस पोस्ट में मेंने आपको बहुत कुछ बताया है…मेरी इसी पोस्ट से रिलेटेड़ एक ओर पोस्ट आएंगी जो आध्यात्म से रिलेटेड़ होगी जिससे आप इसे ओर अच्छे से समझ पाएंगे….
धन्यवाद

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.