problems in life hindi by jivandarshan

लोगों को सक्सेस नहीं मिलने का कारण। problems in life hindi

परेशानी की सबसे बड़ी वजह ? problems in life hindi

problems in life hindi-दोस्तों आज में आपके लिए बहुत खास ओर एक नयी बात लेकर आया हूं….वो बात है परेशान होना…

तो हम हर बार किसी ना किसी बात को लेकर परेशान हो जाते है जिससे हमारा मनोबल टुट जाता है….

तो आज में आपको हमारी परेशान होने की वजह भी बताऊंगा….साथ ही परेशानी से दुर कैसे हो वो भी बताऊंगा……

तो दोस्तों परेशानी का कारण बताने से पहले मुझे मेरे बचपन की बात याद आ गई जिसमें मेरे दादाजी ने मुझे कहा था कि दुसरों के महल देखकर अपने झोपड़े को कभी आग नहीं लगा देते….

मतलब की दुनियां की सक्सेस को देखकर खुद को कभी भी कम नहीं समझना चाहिए….

कन्फ्युज़न कैसे दुर करे.(How to remove confusion in hindi)

तो दोस्तों वैसे आप मेरी बातों को समझ गए होंगे….हम बहुत सी बार दुनियां वालो को देखकर अपनी मुड़ बदल देते है….

मेरी इस बात से शायद बहुत से लोग शायद सहमत नहीं होंगे पर आप अगर मेरी बातों को गौर करेंगे तो शायद आप समझ पाएंगे…

दोस्तों इस संसार में सभी तरह के लोग होते है और सभी लोग किसी ना किसी काम के लिए बने होते है….

कुछ लोग अपनी काबिलियत के साथ कुछ ज्यादा मेहनत करते है जिससे वो बुलन्दी को छुते है और कुछ लोगो की

ये खास करके शिकायत होती है कि वे बहुत ज्यादा मेहनत करते है पर उनकों वो सक्सेस नहीं मिलती तो दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है…

हमारे हिसाब से हम किसी की भी सक्सेस को नहीं नाप सकते या आप कभी भी खुद को कम सक्सेसफुल कह सकते हो….

problems in life hindi

लोगो की नज़र में आप सक्सेसफुल ना हो पर आपके घर वालो की नज़र में या अपने लोगो की नज़र में बहुत सक्सेसफुल होंगे….तो वो भी हमारी सक्सेस ही है…

बहुत से सक्सेसफुल लोग अपने परिवार ओर अपने लोगो में ही सक्सेसफुल नहीं होते और उनकीं बाहर हमे सक्सेस दिखती है….

तो दोस्तों ये आप पर है कि आप अपनी सक्सेस को कैसे काउंट करते हो और किसे सबसे ज्यादा सक्सेसफुल समझते हो…..तो यही है सबसे बड़ा परेशानी का कारण कि दुनियां वालो को देखकर अपने दुखों को ना बढाई और ना ही परेशान हो जाए….

तो शायद आप मेरी बात अच्छे से समझ गए होंगे की हमारी परेशानी का सबसे बड़ा कारण यही है……

और इसका उपाय यही है कि आप खुद को भी सही माने और कभी भी दुसरो से खुद को कम ना समझे आप देखेंगे की आपकी ज़िन्दगी में बहुत बदलाव आएंगे जिसका में दावा करता हूं….

वैसे दोस्तों ये सब बाते हम सभी लोग जानते है पर ना तो हम इन बातों पर कभी गौरगौर करते है और ना ही इस पर अमल करते है…

दोस्तों में चाहता हूं कि आप जब भी थोड़े से भी परेशान हो जाए तब एक बार केवल ये सोच ले की आप परेशान क्यों हुए अगर आपने ये गौर कर दिया की आपको परेशानी क्यों हुई

तो दोस्तों आपको मेरी बात भी याद आ जाएंगी ओर आपके चेहरे पर एक खुबसुरत सी मुस्कुराहट आ जाएंगी…और दोस्तों ये बात में दावे के साथ कह रहा हूं…….

Related Posts

3 thoughts on “लोगों को सक्सेस नहीं मिलने का कारण। problems in life hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.