stay busy in hindi by jivandarshan

ज्यादा से ज्यादा बिज़ी रहो,एक अलग ही एनर्जी फील करों – (stay busy in hindi)

Always stay busy-stay busy in hindi

stay busy in hindi – दोस्तों आज मै बहुत दिनों बाद फिर से आपके लिए मेरा एक नया विचार लाया हूं…आज का मेरा पोइंट खासकर मेरे यूवाओं के लिए है…
दोस्तों आप कभी-कभी ऐसा फील करते होंगे जैसे आप इस दुनिया में बिलकुल अकेले हो गए है…

कभी भी आपका मुड़ एकदम से खराब हो जाता होगा…और आप अपने घर में किसी से ढ़ंग से बात भी नहीं करते होंगे…और पता नहीं पुरी दुनिया का भार आप अपने दिमाग में लेकर चल रहे हो ऐसा फील होता होगा…

दोस्तों जैसा कि मैं हर बार आपको बताता हूं कि आपका दिमाग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप दुनिया कि हर चीज पा सकते है उसे कंट्रोल करकें…

दोस्तों जैसा कि मैने आपको जो बताया कि आप जो बुरा फील करते हो…. ऐसा फील करने वालों की उम्र लगभग कॉलेज पास करके जो अपने जॉब के लिए संघर्ष करते है उनकें साथ ज्यादातर होता है…

तो दोस्तों मै आपको बहुत अच्छे से समझता हूं और ऐसा नहीं है कि इन्हीं लोगो के साथ ऐसा होता है… लगभग सभी के साथ यह स्थिति पैदा होती है…stay busy in hindi 

दोस्तों इस जीवन में बहुत सी ऐसी परिस्थितियां आएंगी जो आपको अंदर तक हिला देंगी…पर आपको अपना विश्वास खुद पर बनाए रखना होगा…

अब में सीधा मेरे पोइंट पर आता हूं आप भी सोच रहे होंगे कि कहा कि कहा बाते कर रहा हूं जल्दी से मुद्दे पर आ जाता हूं…तो दोस्तों जैसा मेरा आज का पोइंट है कि ज्यादा से ज्यादा बिज़ी रहो..

अपनी शादी को सफल कैसे बनाये । Husband Wife Relationship

दोस्तों आप देखना ज्यादातर आपके घर मे कोई भी काम हो चाहे ऑफिस में ज्यादा काम हो….आप बिज़ी रहोंगे तो आपको पता ही नहीं चलेगा ओऱ आपका दिन भी निकल जाएगा और आप एक अलग ही एनर्जी फील करेंगे…

उसकी जगह अगर आपके पास काम नहीं है आप फालतु बैठे है तो आप थकान महसुस करेंगे साथ ही आपके दिमाग में हजारों खयाल आएंगे ओर आप ऐसा फील करेंगे कि दुनिया का सारा बोझ आपके कंधो पर ही आ गया हो…

दोस्तों ये बात तो आपने जरूर सुनी होगी किसी के ना किसी के मुंह से की “खाली दिमाग शैतान का घर” दोस्तों इस दिमाग में बहुत सारा डाटा स्टोर करने कि ताकत है प्लीज आप इसे खाली ना रखे ज्यादा से ज्यादा इसका इस्तेमाल करे….पर फालतु के विचार करके ना करे…

आप अगर कहीं भी बोर या अकेला महसुस करों तो तुरंत ही कोई ना कोई काम लेकर बैठ जाओ नहीं तो घरवालों की कुछ ना कुछ हेल्प करने लग जाओ पर खाली मत बैठो वो सबसे ज्यादा घातक होता है….

stay busy in hindi

अगर उसके बाद भी कुछ काम नहीं है तो आप अपने बड़े बुजुर्गो से बाते करो…उनकीं ज़िन्दगी से जुडे स्ट्रगल के बारे में बात करों….उनसे सवाल जबाब करो…

उससे आपको बहुत कुछ जानने मिलेगा और उनकी लाइफ की समस्याओं को सुनकर आपको अपनी टेंशन बहुत ही कम लगने लगेगी और आपका मन हल्का हो जाएगा….

मुझे पता है दोस्तों मेरी बाते बहुत ही सामान्य होती है जिसका हो सकता है किसी के लिए कोई महत्व नहीं रखता हो पर दोस्तों इन्हीं छोटी-छोटी बातों पर आपने ध्यान रखना शुरू कर दिया तो आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा…

और सबसे महत्वपूर्ण बात की अगर आपके दिमाग में तनाव हो रहा है या बुरा फील कर रहे हो तो ऐसा ना सोचे की दोस्तों से मिलकर उनसे हंसी मजाक करके आप अच्छा फील करेंगे…

तो दोस्तों ये आपकी सबसे बड़ी गलतफहमी है…क्योंकि जिस समस्या से आप गुजर रहे हो उसी समस्या से आपके दोस्त भी गुजर रहे होंगे…..उससे हो सकता है आप और नकारात्मक हो जाए और तनाव में आ जाए….

बस आप अपने आपकों ऐसा बिज़ी कर दे जिससे आपके दिमाग का कुछ भी ज्यादा सोचने की ताकत ना बचे फिर देखो चमत्कार आपकी लाइफ अपने आप बदलने लगेगी…

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.