Husband Wife Relationship in hindi

पति-पत्नी के रिश्ते को सफल कैसे बनाये (Husband Wife Relationship in hindi)

Husband Wife Relationship in hindi

Husband Wife Relationship in hindi- दोस्तों आज हम husband wife relationship की बात करेंगे….देखा जाए तो लोग इन बातों को ज्यादा तवज्जों नहीं देते पर ये बांते बहुत ही खतरनाक होती है जिसमें कभी-कभी दो परिवारों का रिश्ता भी दांव पर लग जाता है…

शादी-ब्याह दो लोगों का मिलन नहीं अपितु दो परिवारों का मिलन है…अच्छी शादीशुदा ज़िन्दगी को बचाये रखना बहुत जरूरी होता है… 

आज हम आपको आपकी शादी को बचाने के ही टिप्स बताएंगे……


1.Husband Wife इस बात को मान ले की दोनों की सोच different होती है –

Husband Wife दोनों ही अलग-अलग परिवार से होते है दोनों परिवार का culture बहुत अलग होता है….खान-पान,रहना-सहन,विचारधारा बहुत ही अलग होती है…

इसलिए शादी के बाद ये बात अपने ज़हन में बिठा ले की आप दोनों की सोच बहुत सी बातों में अलग होगी…

Relationships a problem or solution?

आप दोनों में काफी गुण मिलते होंगे पर उसके बाद भी आपकी सोच में बहुत अंतर होंगे…जिस कारण आप ये बात कभी ना भुले…

2.एक दूसरे की respect करना ना भुले –

दोस्तों आप अपने पति या पत्नी की हर बार respect जरूर करें…प्रकृति का सिद्धान्त है कि आप जो देंगे वहीं आपको रिटर्न मिलेगा…

और खासकर पति अपनी पत्नी को respect करना ना भुले क्योंकि वो आपको लिए अपना पुरा परिवार छोड़कर आती है…

साथ ही पत्नीयां भी ये ध्यान दे कभी भी पत्नी को अपनी जीवन संगिनी का दर्जा दे साथ ही उनकीं respect जरूर करे.

3.कभी भी अपने partner से टोंट से बात न करें –

दोस्तों पति हो या पत्नी अगर आपको कोई भी बात एक दुसरे से कहनी है तो उसे साफ-साफ कह दे…उसे टोंट के रूप में मत कहिए…क्योंकि टोंट से आपके partner को बहुत ज्यादा बुरा लग सकता है…

जो उसके अचेतन मन में घुस सकता है जो आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी को बर्बाद कर सकता है।

4.एक दुसरे की छोटी-छोटी गलतियों को ignore करे –

दोस्तों पति पत्नी ज्यादा टाइम एक दुसरे के पास रहते है जिस वजह से बहुत सी बांते ऐसी होती है जो हमें पसंद ना आए या किसी के मुंह से कोई शब्द गलत भी निकल सकता है….

उस समय अपने partner की बातों को ignore करे…उन बांतो को मुद्दा ना बनाए….अगर आपको गलत लगे तो उन्हें personally ये बात बता दे. कि आपको उनकीं ये बात पसंद नहीं आई।

5.एक दूसरे की choice का ध्यान जरूर रखे –

husband wife relationship में एक दुसरे की पसंद नापसंद का ख्याल जरूर रखे…वो आपको एक दुसरे के काफी करीब लाती है…साथ ही नापसंद का ख्याल ज्यादा रखे…

आपके partner को जो बात नापसंद हो उसको बिलकुल भी ना करे….क्योंकि आप अगर आपके partner के विपरीत कोई भी काम करेंगे तो उसका असर आपके relationship पर जरूर पड़ेगा…

6.Husband Wife एक दूसरे के माता-पिता ओर फैमेली मेंबर को सम्मान दे –

दोस्तों एक अच्छी relationship के लिए ये बात सबसे ज्यादा जरूरी है….ज्यादातर पति-पत्नी में लड़ाई की वजह उनका परिवार भी होता है…

जिसमें परिवार वालों को तो इस बात की भनक तक नहीं होती है…तो आप एक दुसरे के मात-पिता ओर उनके परिवार वालो का सम्मान जरूर करे…

चाहे आपको उनकीं कोई बात अच्छी ना लगे पर वे बाते अपने पार्टनर से कभी भी शेयर ना करें क्योंकि उन्हें ये बात बहुत बुरी लग सकती है…

7.Husband Wife एक दूसरे के लिए Loyal रहे –

दोस्तों सब बात एक तरफ ओर ये बात एक तरफ….आप अपने पार्टनर से सच्चे दिल से प्यार करे और एक दुसरे को कभी भी धोखा देने का ना सोचे…

साथ ही अनजाने में भी ऐसा कुछ ना करे जिससे आपको एक दुसरे पर से भरोसा उठ जाएं क्योंकि सभी बातों में सोल्युशन निकल सकता है पर इस मुद्दे में कोई कुछ नहीं कर सकता तो आप अपने पार्टनर से loyal रहे……..

जीवन दर्शन की सफलता के बाद आप सभी के आग्रह पर हमने इसकी एप्लीकेशन भी बना दी है जिसे आप Google play Store से Download कर सकते है…

अब ऐप के माध्यम से आप जब इच्छा हो तब जीवन दर्शन की पोस्ट पढ़ सकते है……नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और App Download करे और

आपको ये App कैसा लगा वो कमेंट करे और उसका Review दे. इस लिंक पर क्लिक करे ऐप डाउनलोड करने के लिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jivandarshan

Related Posts

4 thoughts on “पति-पत्नी के रिश्ते को सफल कैसे बनाये (Husband Wife Relationship in hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.