How to remove confusion in hindi
दोस्तों आज हम थोड़े अलग टॉपिक पर चर्चा करते है……वैसे हर बार की तरह इस बार भी आप मेरी पोस्ट के हेडर से कुछ ना कुछ समझ ही गए होंगे पर ये कुछ अलग है….(Confusion in hindi)
जब भी हमारे दिमाग में यह शब्द(confusion) आता है तो हम सीधा यही मान लेते है कि जो लोग कोई भी काम करने में दो तरफा हो जाते है।
या वे सही मौके पर सही डिसीजन नहीं ले पाते और सोच में पड़ जाते है उसे कन्फ्युज़न कहते है पर असल में ऐसा नहीं होता है……
कन्फ्युज़न सीधा हमारे दिमाग से,दिल से और हमारे खुद पर विश्वास से जुड़ा होता है…
कभी-कभी हमारे साथ कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है जिससे हम एक धारणा बना लेते है कि हम हमेशा कन्फ्युज़न में ही रहते है….
पर असल में ऐसा होता नहीं है हम निर्णय नहीं ले पाते है इसका मतलब ये नहीं है कि हमे हर बार कन्फ्युज़न होता रहता है…..
लाइफ में बहुत सी बार ऐसी कई परिस्थितियाँ आती है जब हम नहीं समझ पाते की हम क्या करे..
(जिसके बारे में मेरी इससे पहले की पोस्ट जरूर पढ़े “मैं क्या करू”)
तो दोस्तों ऐसा जब भी आपके साथ हो तो चुपचाप उस टॉपिक से हट जाए….ओर अपनी एनर्जी कही ओर लगा दे…
और जब कभी भी आपको ऐसा लगता है कि आप फैसला नहीं ले पा रहे है तो उस चीज़ को छोड़ दे….
साथ ही खुद पर विश्वास बनाएं रखे की आप जो भी फैसला लेंगे वो अंत में सही सिद्ध होगा….आपका विश्वास दृढ़ रखे…
कन्फ्युजन एक साइकोलॉजिकल बीमारी है
प्रकृति भी आपको आपका फैसला सही करने में जरूर मदद करेगी ओर आपका काम अपने आप सही होगा ओर लोगो के मुँह से आप यही सुनेंगे की बिलकुल सही फैसला लिया आपने….
अगर एक बार आपके साथ ऐसा हो गया तो आप इस नियम को भी समझ जाएंगे और आपका अपने आप पर भी विश्वास बढ़ जाएगा…फिर आप कोई भी डिसीजन लेते वक्त दिक्कत महसुस नहीं करेंगे….
साथ ही जब खुद पर आपका भरोसा तीव्र हो जाएगा तब आपको किसी भी बात के लिए सोचना नहीं पड़ेगा और ना ही बोलने से पहले सोचना पड़ेगा…
आप जो बोलेंगे जो फैसला लेंगे वही दुनियाँ वालो की नज़र में सही फैसला होगा….
कन्फ्युजन एक साइकोलॉजिकल बीमारी है जिसे व्यक्ति खुद ही पैदा करता है ओर खुद ही भोगता है….इसका कोई दोषी नहीं है…
दोस्तों में आपको फिर से बता दूं कि मेरी लिखी पोस्ट कही से भी नहीं ली गई है ये मेरे अपने विचार है…अगर आप इसे मानना चाहे तो ही माने मे नहीं कहता कि मुझे फॉलो करे….
पर ये आश्वासन जरूर देता हूं कि अगर आपने मेरी बातो को थोड़ा गौर से पढ़ लिया ओर समझ लिया तो आपकी लाइफ में एक अलग ही बदलाव आपको देखने को मिलेगा….
कन्फ्युजन शब्द को अपनी ज़िन्दगी से निकाल दे….और आप अगर देखना चाहो तो आप जिसे भी अपना आदर्श मानते हो चाहे हो कोई बड़ी पर्सनालिटी हो।
चाहे आपका भाई हो,पिताजी हो,पति हो,बहन हो या कोई भी जिसे आप पसंद करते हो….
आप देख लेना उनमें ये काबिलियत जरूर होगी कि वे बेबाक होंगे और उन्हे किसी भी बात में डिसीजन लेने में बिलकुल भी टाइम नहीं लगता होगा….
mere life me kuch confuesn hai jiske ki me kuch samjh nhi paarhi hu mujhe kya krna chahiye confuesn or problem aise h jisme n chodna chahti hu n ye confuesn lena but kuch samjh nhi aarha hai