दोस्तों हमारी ज़िन्दगी में कई बार ऐसे मौके आते है जब हम किसी ना किसी पर दोष देते रहते है । साथ ही हमे ऐसा लगता है कि किसी ने हमको नज़र लगा दी जिससे हमारा ये काम बिगड़ गया।
अपनी नाकामी छुपाने के लिए हम अंधविश्वास का सहारा लेते है ।
आज हम जिस मुद्दे पर बात कर रहे है उसमें मे आपकी राय जानना चाहता हूं । अब आप लोग मुझे बताएंगे कि क्या ये सच्चाई है ।
Question .1 :- क्या आपको भी कभी ऐसा लगा कि लोग आपको नज़र लगा देते है और आपका काम बिगड़ जाता है ?
Question .2 :- क्या कभी आपकी किसी ने तारीफ की हो और दुसरे दिन आपकी तबीयत खराब हुई है ?
Question .3 :- क्या आपको लगता है कि दुनियां का कोई भी व्यक्ति किसी भी मंत्र-तंत्र से आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
किसी के कारण हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता अगर बिगडना होता तो आज दुनियां में कोई आगे ही नहीं बड़ पाता ।
दोस्तों इन तीन सवालों के जवाब आपको comment box में देने है
जब आपके जवाब हमकों मिलेंगे उसके बाद एक नई पोस्ट के माध्यम से में आपको बताऊंगा की क्या आप सही थे ।
तो देर मत किजीए जल्दी से जल्दी इनके जवाब comment box में लिखीए । जवाब आप Question .1 Answer करके लिखना ।
Question .1 :- क्या आपको भी कभी ऐसा लगा कि लोग आपको नज़र लगा देते है और आपका काम बिगड़ जाता है ?
Answer – हा मुझे लगता है कभी कभी लोगो की Aura का प्रभाव पड़ता है पर अगर अपन चाहे तो उसका प्रभाव रोका जा सकता है |
Question .2 :- क्या कभी आपकी किसी ने तारीफ की हो और दुसरे दिन आपकी तबीयत खराब हुई है ?
Answer – शायद
Question .3 :- क्या आपको लगता है कि दुनियां का कोई भी व्यक्ति किसी भी मंत्र-तंत्र से आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
Answer – मुझे इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है