right decision in hindi by jivandarshan

How to take a right decision

how to take a right decision in hindi – दोस्तों फिर से आज में एक नए पोइंट के साथ आपके सामने आया हूं आज का मेरा पोइंट है कि अपने जीवन में पग-पग पर कैसे फैसला लिया जाए…

दोस्तों हर बार की तरह ये पोइंट भी थोड़ा अजीब और बहुत ही महत्वपुर्ण है जिस पर हम कभी ध्यान नहीं देते पर हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी मे इसका पल-पल में इस्तेमाल करते है…

आपने कभी ये सोचा की आप जो कुछ भी करते है उस समय आप एक अलग ही शक्ति से जुड़े हुए होते है जो आपको फैसला लेने में मदद करती है….

Arranged Marriage सही है या Love Marriage ?

दोस्तों आपको एक बात बताता हुं जब भी आप शॉपिंग करने जाते है तब आपके दिमाग में बहुत तरह के कपडे,उनका स्टाइल,क्या लेने जा रहे है वो दिमाग में चलता रहता है और आप जब शॉपिंग करने जाते है right decision in hindi

तब आपको बहुत सी बार अच्छे से अच्छा ड्रेस भी पसंद नहीं आता फिर आप अपना मन मार कर कुछ ना कुछ ले लेते है…..

या बहुत सी बार आपको कुछ पसंद आ भी जाता है तब जब आप उसे पहनते है तो शायद लोग आपके ड्रेस की तारीफ नहीं करते तो भी आपका दिल दुखी हो जाता है….

मैं बहुत अच्छे से जानता हूं कि मेरी बाते आपको थोड़ी अजीब लग रही होंगी पर बस मुझे पढ़ते जाओ आप अपने आप समझते जाओगे की आपको करना क्या है…

तो दोस्तों जब भी आप शॉपिंग करने जाए तो आप ड्रेस देखने से ज्यादा खुद की पर्सनालिटी के बारे में सोचे की में कैसा दिखता हूं….और ड्रेस पसंद करते वक्त भी ये सोचे की….

जो ड्रेस आपको पसंद आ रहा है वो आप पर कैसा लगेगा….उस ड्रेस को पहनने के बाद आपको लोगो से क्या रेसपोंस मिलेगा…दोस्तों अगर आपने ये बात दिमाग में रखी तो आप सबसे अच्छा ड्रेस लाएंगे और उसे लोग भी पसंद करेंगे…

अब दोस्तों में आपको बताता हूं कि जीवन में सही फैसला कैसे लेना है…

आपने अपने जीवन में हर तरह के लोग देखे होंगे और ये भी देखा होगा कि

1) कुछ लोग ऑन द स्पॉट फैसला ले लेते है चाहे वो किसी भी बात को लेकर हो….
2) कुछ लोग फैसला लेने से पहले तनाव में आ जाते है और सोचने लगते है फिर फैसला ले लेते है…
3) कुछ लोग उस फैसले को लेने में बहुत टाइम लगाते है और अगर उनकों कुछ नहीं समझ आ रहा है तो वो उसे टाल देते है….
4) कुछ लोगो को कुछ भी समझ नहीं आता और बिना कुछ सोचे समझे फैसला ले लेते है..

और भी दोस्तों बहुत तरह के लोग होते है जो आप अपने आस-पास या फिर खुद के अंदर भी देख सकते है….मैं जानता हूं कि आप समझ गए हो कि आप किस तरह के हो ओर आपके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान भी आ गयी है…

तो दोस्तों सच बताऊं तो इस समस्या का कोई भी सोल्युशन नहीं है पर हां एक तरीका जरूर है जिससे आप अपने जीवन में सही फैसला कर सकते है….

दोस्तों सही फैसला लेने के लिए सबसे जरूरी है आपका खुद पर विश्वास,दुसरा आपका दिमाग किसी भी फैसले को लेते समय फैसले लेने के बाद क्या होगा ?,

जो आप फैसला ले रहे है वो जिस समय ले रहे है वो सही समय है क्या ?, और सबसे महत्वपुर्ण बात है कि आपका अपने खुद के फैसले पर भरोसा चाहे आपका फैसला गलत क्यों ना हो उसे सही कैसे करना है….

लाइफ में बहुत सी बार हम बहुत से फैसले लेते वक्त बहुत सोचते है और वो फैसला ले लेते है पर जैसा कि मेरी पहले की पोस्ट में आपने पढ़ा होगा कि मैने आपको बताया था कि हर चीज़ में पहले थोड़ा बुरा से बुरा सोचा करों

जिससे आपको ये बात पता चल जाएंगी की अगर आपका फैसला गलत हो गया तो भी आपको क्या करना है….मुझे पता है कि मेरी बुरा से बुरा सोचो वाली बात उस समय आपको सही नही लगी होगी पर यही सच्चाई है…

दोस्तों एक खास बात….. हमारी सबसे बड़ी गलती ये है कि हम हर बार ऐसा मानते है कि हर बात का सोल्युशन होता है पर ऐसा नहीं होता है कुछ बातों को हमें खुद भी सोल्व करना होता है….

मेरी इस लास्ट लाइन को पढ़ने के बाद आपको लग रहा होगा कि आपको आपकी बात का जवाब नहीं मिला पर उसके लिए आपको मेरी पोस्ट फिर से पढ़नी होगी….

दोस्तों जीवन दर्शन की पोस्टों को समय-समय पर पाने के लिए जीवन दर्शन को सब्सक्राइब कर लीजिए…….

Related Posts

2 thoughts on “कैसे ले सही फैसला ? (how to take a right decision in hindi)

  1. Bahut hi badhiya life changing article hai,
    So mai in article ko apne life me jarur use karunga…Thanks….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.